Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव 2019 : 18 अप्रैल को भागलपुर, बांका सहित बिहार के पांच सीटों पर होगा चुनाव

पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होंगे। 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी जब‍कि काउंटिंग 23 मई को होगी। 27 मई को चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Sun, 10 Mar 2019 08:34 PM (IST)Updated: Mon, 11 Mar 2019 02:22 PM (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 : 18 अप्रैल को भागलपुर, बांका सहित बिहार के पांच सीटों पर होगा चुनाव
लोकसभा चुनाव 2019 : 18 अप्रैल को भागलपुर, बांका सहित बिहार के पांच सीटों पर होगा चुनाव

भागलपुर [जेएनएन]। चुनाव आयोग ने रविवार की शाम आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। इसी के साथ ही पूरे देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है। पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होंगे। दिल्‍ली में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने चुनाव की तारीखों की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि बिहार में सात चरणों में चुनाव होंगे। भागलपुर, बांका, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होगा।

loksabha election banner

32 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स कराएगी चुनाव
भागलपुर सहित राज्य के पांच जिलों बांका, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में 18 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव होगा। 19 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। 26 मार्च तक नामांकन लिए जाएंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 27 को की जाएगी। 29 मार्च को नाम वापसी के साथ प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण किया जाएगा। भागलपुर जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 32 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स लगेगी। इसके अलावा सात हजार से अधिक बिहार पुलिस के जवानों की भी ड्यूटी लोकसभा चुनाव में लगाई जाएगी।


यह जानकारी रविवार को संवाददाता सम्मेलन में डीएम प्रणव कुमार ने दी। मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी भी थीं। डीएम ने कहा कि जिले में 60 अभियुक्तों पर सीसीए का प्रस्ताव है। कहा कि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता और धारा 144 लागू कर दी गई है। अब किसी भी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास नहीं होगा। भागलपुर जिले में सात विधानसभा क्षेत्र नाथनगर, भागलपुर, पीरपैंती, कहलगांव, बिहपुर और गोपालपुर हैं।
सुल्तानगंज विधानसभा का क्षेत्र बांका लोकसभा क्षेत्र में आता है।

भागलपुर लोकसभा : निर्वाचन की खास बातें
-लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी अधिकतम 70 लाख खर्च कर सकेंगे।
-जिले में 1228 भवनों के 2102 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे।
-भागलपुर लोकसभा में 18 लाख 11 हजार 980 मतदाता वोट देंगे।
-दस मार्च तक जिले में 11056 नए मतदाता हुए शामिल
-भागलपुर में 9 लाख 58 हजार 871 पुरुष और 8 लाख 53 हजार 037 महिला मतदाता
-निर्वाचन से पूर्व की प्रक्रिया की निगरानी के लिए 192 सेक्टर दंडाधिकारी तैनात
-दस बजे रात से सुबह छह बजे तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर
-जिले में 11131 दिव्यांग मतदाता
-भागलपुर जिले में नौ सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त
-व्यय अनुश्रवण के लिए तीन सहायक व्यय प्रेक्षक, सात वीडियो निगरानी टीम, सात वीडियो अवलोकन टीम सहित लेखा के लिए तीन टीम गठित।
-बिहार पुलिस के सात हजार जवानों की भी लगेगी ड्यूटी
-जिले में धारा 144 और आदर्श आचार संहिता लागू, नहीं होगा उद्घाटन और शिलान्यास
-जिले में 60 अभियुक्तों पर सीसीए का प्रस्ताव
-19 मार्च को जारी होगी अधिसूचना, 26 मार्च तक नामांकन, 29 मार्च को नाम वापसी

बिहार में इन चरणों में होगी वोटिंग

बिहार में भी सात चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई तथा सातवां चरण 19 मई को होगा। पहले चरण में 4, दूसरे चरण में 5, तीसरे चरण में 5, चौथे चरण में 5, पांचवें चरण में 5, छठे चरण में 8 तथा सातवें यानी अंतिम चरण में 8 सीटों पर वोटिंग होगी।

किस चरण में कहां होंगे चुनाव 
पहला चरण 11 अप्रैल : औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई
दूसरा चरण 18 अप्रैल : भागलपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और बांका
तीसरा चरण 23 अप्रैल : झंझारपुर, सुपौल, अररिया, ख़गड़िया और मधेपुरा
चौथा चरण 29 अप्रैल : मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा और समस्तीपुर
पांचवां चरण 6 मई : सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, सारण और हाजीपुर
छठा चरण 12 मई : वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज
सातवां चरण 19 मई : सासाराम, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा

सभी मतदान केंद्रों पर VVPAT की व्‍यवस्‍था

उन्‍होंने कहा कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर VVPAT की व्‍यवस्‍था होगी। वोटिंग के बाद मतदाता को पर्ची मिलेगी। साथ ही जीपीएस से VVPAT के बंडलों की निगरानी होगी। पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होंगे। 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, जब‍कि काउंटिंग 23 मई को होगी। 27 मई को चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.