चार घंटे तक ट्रैक पर पड़ी रही लाश, गुजरती रही ट्रेनें, 'सीमा की लकीर' पर उलझी रही भागलपुर पुलिस

भागलपुर पुलिस की कार्यशैली पर फ‍िर सवाल उठने लगा है। चार घंटे तक शव ट्रक पर पड़ा रहा उसके उपर से कई ट्रेनें गुजरी लेकिन भागलपुर के दो थानों की पुलिस सीमा की लकीर सुलझाने में चार घंटे तक लगी रही। इसके बाद भी...