Move to Jagran APP

Cyclone Gulab Effect! पूर्णिया में धान की फसल को पहुंचा नुकसान, आंधी-पानी से किसान परेशान

Cyclone Gulab Effect बिहार के कई जिलों में एकाएक आंधी और पानी से किसान चितिंत हो उठे। ऐसा माना जा रहा है कि चक्रवात गुलाब का असर है कि बिहार में सात दिन मानसून विस्तार हो गया है। पूर्णिया में धान की फसल को नुकसान पहुंचा तो...!

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Wed, 29 Sep 2021 05:41 PM (IST)Updated: Wed, 29 Sep 2021 05:41 PM (IST)
Cyclone Gulab Effect! पूर्णिया में धान की फसल को पहुंचा नुकसान, आंधी-पानी से किसान परेशान
Cyclone Gulab Effect- अपनी धान की फसल के साथ खड़ा किसान (जागरण)

संवाद सूत्र,बैसा (पूर्णिया)। Cyclone Gulab Effect बीते मंगलवार की रात्रि प्रखंड क्षेत्र में आई अचानक तेज हवा एवं आंधी से प्रखंड क्षेत्र के कई एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई। किसानों का कहना है कि तेज हवा एवं आंधी से धान की फसल खेतों में बिछ गई है। मालोपाड़ा पंचायत के किसान आफाक आलम ने बताया कि धान की फसल लगाई थी परंतु आंधी व तेज हवा आने से धान की सारी फसल खेत में बिछ गई , जिससे लागत भी पूरी नहीं निकल पाएगी । खपड़ा पंचायत के किसान मोहसीन आलम ने बताया कि 3 एकड़ धान की फसल की रोपनी की थी। लेकिन अचानक आई आंधी व बारिश ने हमारी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

loksabha election banner

पहले तो सरकार धान का रेट कम देती है और फिर फसल बर्बाद होने से दोहरी मार किसान को लगती है। किसान मो शाहीद ने बताया कि आंधी आने से धान की सारी फसल बिछ गई है और 2 एकड़ धान की फसल की रोपनी की थी। एक तो किसानों को भाव की मार और दूसरी और कुदरत की मार से धान की फसल बर्बाद हो गई।

बिहार में सात दिन बढ़ गया मानसून

चक्रवात गुलाब के चलते बिहार में सात दिन मानसून बढ़ गया है। रविवार शाम से बिहार के कई जिलों में बारिश हुई है। बारिश ने गर्मी से निजात दिलाते हुए मौसम तो सुहावना कर दिया है लेकिन फसल प्रभावित हुइ है। पूर्णिया ही नहीं, भागलपुर, मुंगेर, किशनगंज, कटिहार और बांका में बारिश हुई। आंधी-पानी के साथ मेघ गर्जन भी हुआ।

खगड़िया में मंगलवार को बारिश से तबाही

खगड़िया में आंधी और बारिश ने सीमावर्ती बेलदौर प्रखंड में बीते सोमवार की रात जमकर तबाही मचाई है। आंधी से कई फूस, चदरा के घरों को क्षति पहुंची है। सबसे व्यापक तबाही चोढ़ली गांव में हुई है। यहां कई घरों के छप्पर उड़ गए। कोसी किनारे बसे मुनि टोला- पचाठ में दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गया है। मुनि टोला में कई घर के छप्पर उड़ गए। कई चदरा पेड़ पर लटकता नजर आया।

बेलदौर में बिजली सेवा ठप

आंधी- बारिश में आलमनगर से पीएसएस पनसलवा को जोडऩे वाली 33 हजार केवी रूट के कई पोल, तार सठमा, बलथी बासा के समीप गिर जाने से बेलदौर में 18 घंटे से विद्युत सेवा ठप है। नारदपुर से चोढ़ली की ओर गुजरी हाइटेंशन पोल, तार टूट गए हैं। जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। बेलदौर- आलमनगर 33 हजार केवी रूट लाइन को दुरुस्त करने का प्रयास जारी है।

विभागीय अधिकारी ने बताया कि विद्युत सेवा बहाल करने को लेकर युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। नारदपुर- बारुण पथ पर कई जगहों आंधी से पेड़ सड़क पर गिर गया है। जिसे वन विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार की दोपहर सड़क पर से हटाकर आवागमन बहाल किया। बेलदौर सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि आंधी से कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। आवेदन मिलने बाद प्रावधान के मुताबिक पीडि़त परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.