Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर इंजीनियरिंग कालेज के पास अपराधियों ने मचाया तांडव, कटिहार के बांस व्यवसायी को पीटा, लूट लिए 80 हजार रुपये

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2022 11:41 PM (IST)

    भागलपुर अपराध कटिहार के फलका-सालेपुर का रहने वाला है मुहम्मद महताब। भागलपुर में इस व्‍यापारी से लूट की घटना घटी है। बाबूपुर से बांस बेचकर लौटते समय प ...और पढ़ें

    Hero Image
    भागलपुर में कटिहार के वयापारी से लूट हुई है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। औद्योगिक थाना क्षेत्र में इंजीनियरिंग कालेज के समीप बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखा कटिहार के बांस व्यवसायी मुहम्मद महताब से मंगलवार को 80 हजार रुपये लूट लिए। वारदात को तीन की संख्या में लुटेरों ने तब अंजाम दिया जब महताब ट्रैक्टर से बांस बेचकर वापस कटिहार जिले के फलका-सालेपुर के लिए लौट रहे थे। इंजीनियङ्क्षरग कालेज के समीप बदमाशों ने ट्रैक्टर रोककर पिस्तौल का भय दिखा वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने धमकी भी दी कि यदि शोर मचाया तो गोली मार देंगे। लूट की वारदात से भयभीत बांस व्यवसायी घटना की जानकारी औद्योगिक थानाध्यक्ष कौशल भारती को दी। पुलिस टीम की पूछताछ के दौरान व्यवसायी की दूसरी जेब से 26 हजार रुपये भी मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारी का कहना था कि वह रुपये जेब में ही रह गए। दूसरी जेब में मौजूद 80 हजार रुपये बदमाशों ने लूट लिए। पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि बांस बेचकर मिली रकम की जानकारी बाबूपुर-इंजीनियङ्क्षरग कालेज मोड़ इलाके में सक्रिय अपराधियों को लग गई होगी। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि रकम लेते और रखते अपराधियों को किसी ने सटीक सूचना दे दी होगी। वरना व्यापारी की दूसरी जेब में मौजूद 26 हजार रुपये भी लूट लिए होते। संभवतया लुटेरों को बांस बिक्री की बाबूपुर में मिली रकम की ही जानकारी रही होगी। पुलिस घटनास्थल के इर्दगिर्द मौजूद सीसी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बाबूपुर, जियाउद्दीनपुर चौका, मीराचक इलाके में पुलिस जेल से हाल में जमानत पर छूटे अपराधियों का पता कर रही है।

    सबौर में 36 हजार रुपये की लूट, मोबाइल तोड़ा

    सबौर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर भिट्टी -जमसी रोड में मंगलवार को हथियारबंद लुटेरों ने खानिकता निवासी युवक से 36 हजार रुपये लूट लिए। सबौर पुलिस घटना की जानकारी पर छानबीन में जुट गई है।