युवा संसद में हिस्सा लेने वाली ऋषिका की गौ भक्ति, भागलपुर में तड़प रही घायल गाय का किया रेस्क्यू

भागलपुर में एक गाय कई कई हफ्ते से तड़प रही थी। वह घायल थी। गर्दद टूट गई थी। भागलपुर की ऋषिका कुमारी सहित उसके कई साथियों ने इसका रेस्क्यू किया। गोशाला पहुंचकर इलाज करवाया। दवा उपलब्‍ध कराया। सेवा की।