Move to Jagran APP

Janata Curfew : Corona effect; दुकानें बंद... सड़कों पर सन्नाटा, यातायात ठप, मंदिरों में हुआ शंखनाद

Janata Curfew पीएम मोदी के आह्वान पर रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू शुरू हो चुका है। भागलपुर सहित आसपास के जिले में सुबह से ही इसका असर दिखने लगा है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Sun, 22 Mar 2020 03:04 PM (IST)Updated: Sun, 22 Mar 2020 03:04 PM (IST)
Janata Curfew : Corona effect; दुकानें बंद... सड़कों पर सन्नाटा, यातायात ठप, मंदिरों में हुआ शंखनाद
Janata Curfew : Corona effect; दुकानें बंद... सड़कों पर सन्नाटा, यातायात ठप, मंदिरों में हुआ शंखनाद

भागलपुर, जेएनएन। Coronavirus पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के खिलाफ देश सजग है। सभी इससे बचने के लिए अपने-अपने स्तर से उपाय कर रहे हैं। भारत में इसके फैलाव से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक के लिए जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) किया।

loksabha election banner

पुजारियों ने घंटी बजाकर की अपील, जनता कर्फ़्यू को बनाएं सफल

जनता कर्फ्यू के समर्थन में बूढ़ानाथ मंदिर के पुजारियों ने घंटी बजाकर लोगों से अपील की। पुजारियों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को घरों से नहीं निकलने की विनती की। सुबह से ही पुजारी सुनील झा अन्‍य पुजारियों के साथ मंदिर के बाहर पहुंचे और प्रधानमंत्री के आह्वान को पूरी तरह सफल बनाने की अपील की। इसके समर्थन में सभी को घर से नहीं दिलने से सलाह दी। मंदिरों में पुजारियों में शंखनाद किया। इधर शहर के शिव शक्ति मंदिर, मनसकामना मंदिर, भीखनपुर मंदिर, जिच्छो मंदिर में भी पुजारियों ने शंखनाद किया।

सुबह से लोग घरों में कैद रहे। शहर और हाइवे की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। रेलवे स्टेशन पर भी यात्री नहीं दिखे। जो गाड़ियां शनिवार को चलकर रविवार को स्टेशन पहुंची तो उससे उतारने वाले यात्रियों की जांच रेलवे के मेडिकल टीम ने की। स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह चकाचक दिखा। मॉर्निंग वाक के लिए निकलने वाले लोग भी आज नहीं दिखे। पूरा का पूरा इलाका बंद है। मॉल और दुकानें बंद रही। बस सेवा ठप होने से सन्नाटा पसरा हुआ है। हाईवे से ट्रकों की आवाजाही भी न के बराबर है।

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी जनता कर्फ्यू में सहयोग दिया है। अस्पतालों में इमरजेंसी को छोड़ दूसरी सेवाएं ठप हैं। इमरजेंसी में भी एक तरह से सन्नाटा है। सभी सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में सुबह से कोई पेसेंट नहीं पहुंचा है। घरों में लोग टेलीविजन से चिपके रहे। मेडिकल छोड़कर गली- मोहल्ले की दुकानें भी बंद रही। हैं। हमेशा गुलाजार रहने वाला भागलपुर का खलीफाबाग, सैंडिस कंपाउंड, हवाई अड्डा, विक्रमशिला पुल, भागलपुर रेलवे जंक्शन, नवगछिया, सुल्‍तानगंज, कहलगांव रेलवे स्टेशन पर लोग नहीं थे। 

जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा रहा। रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर भी सन्नाटा पसरा रहा। कहीं कोई दुकान नहीं खुली। गलियों में लोग घरों से नहीं निकले। रेलवे स्टेशन कुछ ट्रेनें जरूर रूकी। स्टेशन पर उतरे यात्रियों की जांच की गई। कफ्र्यू के दौरान प्रशासन की गाडिय़ां भी सड़कों नहीं के बराबर दिखी। एक-दो गश्ती गाड़ी गश्त लगाते दिखी। इक्का-दुक्का लोग व मोटरसाइकिल से सड़कों पर दिख जाते थे। ऐसे लोग सेल्फी लेकर लोगों को भेज रहे थे।

मुसहरी टोला हुआ सैनिटाइज, मास्क और मेडिकेटेड शॉप दिए गए

कोरोना को लेकर सामाजिक संगठन आगे आने लगे हैं। मारवाड़ी युवा मंच और जेबीजे की ओर से मायागंज स्थित मुसहरी के स्लम क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया। यहां रहने वालों को कोरोना लेकर जागरूक किया गया। 500 लोगों को मास्क और मेडिकेटेड साबून और हैंड बॉश दिए गए। डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने सामाजिक संस्थाओं के प्रति आभार जताया। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की। मंच के अध्यक्ष अश्वनी जोशी मोंटी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। विकास छापड़िया, मनीष टिबरेवाल , अभिनन्दन यादव, मानस सिंह , अयाज खान , सम्राट आदर्श , प्रियरंजन झा , शमशेर आलम , जॉनी संथालिया , रंजीत सिवनिवाला , रवि सरार्फ सहित कई थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.