Move to Jagran APP

Coronavirus : कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्‍या से लोगों में दहशत, बरत रहे सावधानी

Corona effect कोरोना वायरस का प्रभाव दिनों दिन जिले में बढ़ता जा रहा है। अब यहां आम लोगों के अलावा खास लोगों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण दिखने लगा।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 14 Jul 2020 05:01 PM (IST)Updated: Tue, 14 Jul 2020 05:01 PM (IST)
Coronavirus : कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्‍या से लोगों में दहशत, बरत रहे सावधानी
Coronavirus : कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्‍या से लोगों में दहशत, बरत रहे सावधानी

भागलपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। यहां अब संक्रमितों की संख्‍या करीब 1200 पहुंचने वाली है। इस कारण जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में सख्‍ती बरती है। जिलाधिकारी प्रणव कुमार खुद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनका इलाज पटना में चल रहा है। जबकि उनकी पत्‍नी और दो बच्‍चों का इलाज उनके भागलपुर स्थित सरकारी आवास में चल रहा है।

loksabha election banner

भागलपुर एसएसपी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, चार कर्मी पॉजिटिव

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस विभाग में भी ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी जांच करा रहे हैं। एसएसपी आशीष भारती के आवास में भी तैनात चार कर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद वहां हड़कंप मच गया। इसके बाद एसएसपी ने भी कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। एसएसपी ने बताया कि जिन चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। आवास में तैनात सभी कर्मियों की जांच कराई जा रही है। कई की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी और रिपोर्ट आनी बाकी है। एसएसपी ने बताया कि कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे आवास, गोपनीय कार्यालय और पुलिस लाइन को सैनिटाइज कराया गया है। इन स्थानों पर संक्रमण रोकने के लिए जरूरी सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं।

कनीय अभियंता की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव

कचहरी चौक के पास स्थित विद्युत कार्यालय में पदस्थापित कनीय अभियंता (जेई) की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आया है। इससे इस कार्यालय में काम करने वाले कर्मी भयभीत हैं। कार्यालय बंद कर दिया गया है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल), भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता श्रीराम सिंह ने कहा कि कनीय अभियंता के कोरोना संक्रमित होने के कारण कचहरी चौक स्थित कार्यालय सोमवार तक बंद कर दिया गया है। अब मंगलवार को खुलेगा। उन्होंने कहा कि विभाग के जिन कर्मियों को खांसी या बुखार है उन्हें घर से काम करने को कहा गया है। एहतियात के तौर पर उन्हें कोरोना जांच कराने की भी बात कही गई है। 

कहलगांव में पूर्व विधायक के पुत्र समेत नौ कोरोना संक्रमित

कहलगांव नगर में एक पूर्व विधायक के पुत्र सहित नौ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें आमापुर गांव की एक महिला, एनटीपीसी कॉलोनी की एक महिला, अकबरपुर गांव का एक व्यक्ति है। कहलगांव नगर के पांच संक्रमित एक ही संगठन से जुड़े हैं। एनटीपीसी का एक ठीकेदार नाथकॉलोनी का रहने वाला भी संक्रमित है। अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा विवेकानंद दास ने कहा कि संक्रमितों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि संक्रमितों का घर और आसपास के एरिया को सील किया जायेगा। इनके संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

नवगछिया में एक दर्जन लोग कोरोना संक्रमित मिले

नवगछिया में एक दर्जन लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि दो व्यक्ति नवगछिया न्यायालय के, एक व्यक्ति नवादा के, एक व्यक्ति पकरा के आठ व्यक्ति नवगछिया बाजार के कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

बैंक ऑफ इंडिया के एक कर्मी कोरोना पोजेटिव

पीरपैंती बाजार में बैंक ऑफ इंडिया के एक कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। शाखा प्रबंधक ने बताया कि तबीयत खराब लगने के बाद वह घर मे था। बैंक परिसर में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

स्टेट बैंक के फील्ड अफसर कोरोना पॉजिटिव, बैंक बंद

शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय के शाहकुंड बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत 35 वर्षीय फील्ड अफसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर बैंक कर्मी सहमे हुए हैं। शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि फील्ड ऑफिसर ने बांका शाखा से 30 जून को शाहकुंड स्टेट बैंक में योगदान दिया था। बांका में ही कोरोना संक्रमित एक बैंक कर्मी के संपर्क में आए थे। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर बैंक को सैनिटाइज करवाया गया है। तीन दिनों के लिए बैंक को बंद कर दिया गया है। अब शाखा गुरुवार को खुलेगी। सभी बैंक कर्मी के सैंपल की जांच कराई जाएगी। इसके लिए शाहकुंड सीएससी के स्वास्थ्य प्रबंधक को जानकारी दे दी गई है।

नारायणपुर में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत

नारायणपुर प्रखंड के नारायणपुर निवासी कोरोना के संदिग्ध मरीज 22 वर्षीय समरा यादव की मौत सोमवार को हो गई। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। समरा यादव नगरपारा उत्तर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 2 का निवासी था। एक माह पूर्व यूपी से घर आया था। घर आने पर बीमार हो गया, जिसके बाद बिहपुर थाना क्षेत्र के सहोरी गांव में उपचार करवाया। हालत बिगडऩे पर मधुरापुर के एक निजी डॉक्टर के यहां पहुंचा, जहां से पीएचसी नारायणपुर आया, वहां डॉक्टर विजेंद्र कुमार विद्यार्थी ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ विद्यार्थी ने बताया कि समरा यादव की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि वह कोरोना से संक्रमित था या नहीं।

शाहकुंड स्टेट बैंक के फील्ड अफसर कोरोना पॉजिटिव, बैंक बंद

शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय के शाहकुंड बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत 35 वर्षीय फील्ड अफसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर बैंक कर्मी सहमे हुए हैं। शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि फील्ड ऑफिसर ने बांका शाखा से 30 जून को शाहकुंड स्टेट बैंक में योगदान दिया था। बांका में ही कोरोना संक्रमित एक बैंक कर्मी के संपर्क में आए थे। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर बैंक को सैनिटाइज करवाया गया है। तीन दिनों के लिए बैंक को बंद कर दिया गया है। अब शाखा गुरुवार को खुलेगी। सभी बैंक कर्मी के सैंपल की जांच कराई जाएगी। इसके लिए शाहकुंड सीएससी के स्वास्थ्य प्रबंधक को जानकारी दे दी गई है।

बैंक ऑफ इंडिया के एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव

पीरपैंती बाजार में बैंक ऑफ इंडिया के एक कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। शाखा प्रबंधक ने बताया कि तबीयत खराब लगने के बाद वह घर मे था। बैंक परिसर में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

स्वस्थ होकर लौटे जवान, नवगछिया थाना में कामकाज शुरू

आदर्श थाना नवगछिया, एससीएसटी थाना, महिला थाना नवगछिया अपने पुराने जगह पर आ गया है। इन थानों के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिस कारण सभी थाना को नए पुलिस लाइन में शिफ्ट कर दिया गया था। संक्रमित पुलिस पदाधिकारी व जवान इलाज के बाद स्वस्थ होकर लौट आए हैं। तीनों थाने में कामकाज शुरू हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.