Move to Jagran APP

Corona effect : लोगों के घरों तक पहुंचेगा जरूरी सामान, मोबाइल नंबर जारी, 72 घंटे के अंदर मिलेगा सिलेंडर

फर्म ऑन कॉल SMS व वाट्सएप के माध्यम से प्राप्त होने वाले अनुरोध पर उचित दर पर अपने अधीन नियंत्रित पासधारक प्रतिनिधियों के माध्यम से खाद्य व साफ-सफाई सामग्रियों की डिलेवरी करेंगे।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Fri, 27 Mar 2020 09:40 AM (IST)Updated: Fri, 27 Mar 2020 04:51 PM (IST)
Corona effect : लोगों के घरों तक पहुंचेगा जरूरी सामान, मोबाइल नंबर जारी, 72 घंटे के अंदर मिलेगा सिलेंडर
Corona effect : लोगों के घरों तक पहुंचेगा जरूरी सामान, मोबाइल नंबर जारी, 72 घंटे के अंदर मिलेगा सिलेंडर

भागलपुर, जेएनएन। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने फर्म व आउटलेट्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें खाद्य एवं साफ-सफाई सामग्री को आसानी से होम डिलीवरी एवं काउंटर डिलेवरी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। फर्म ऑन कॉल, एसएमएस एवं वाट्सएप के माध्यम से प्राप्त होने वाले अनुरोध पर उचित दर पर अपने अधीन नियंत्रित पासधारक प्रतिनिधियों के माध्यम से खाद्य एवं साफ-सफाई सामग्रियों की होम डिलीवरी एवं काउंटर डिलेवरी करेंगे। गंगा बेकरी द्वारा खुदरा दुकानदारों के यहां अपने वाहन से बेकरी आइटम की आपूर्ति की जाएगी।

loksabha election banner

फर्म मालिकों को निर्देश दिया गया कि खाद्य एवं साफ-सफाई सामग्रियों के भंडारण, वितरण एवं आपूर्ति में हाइजिन एवं सैनिटाइजेशन का ध्यान रखेंगे। भ्रम एवं परेशानी की स्थिति में जिला नियंत्रण के दूरभाष संख्या 0641-2402082 पर सूचित करने का निर्देश दिया गया।

इनको मिला है होम डिलीवरी का जिम्मा

विशाल मेगा मार्ट : 7217887962, 7217887956, 9964711708

वी मार्ट : 9386284184, 6206854676

सस्ता हटिया : 8862862862, 9939888070

भागलपुर मॉल : 9709422000, 8619278803

गंगा बेकरी : 8651528788

विशाल मेगा मार्ट, कहलगांव : 8287923196, 8340713454

आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए चालकों को मिलेगा पास

आवश्यक वस्तुओं को लाने और लेजाने के लिए पास जारी किया जाएगा। पुलिस कर्मियों द्वारा रोके जाने पर चालक पास दिखा कर आ-जा सकेंगे। पास एसडीओ द्वारा निर्गत किया जाएगा। डीएम प्रणव कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि दोपहिया वाहन पर एक ही व्यक्ति बैठ सकेंगे, जबकि चार पहिया वाहनों पर चालक के अतिरिक्त अधिकतम दो व्यक्ति को बैठाने की अनुमति दी जाएगी।

नंबर लगाने के 72 घंटे के अंदर मिलेगा सिलेंडर

जिले में गैस की किल्लत नहीं है। सभी एजेंसियों के पास गैस सिलेंडर उपलब्ध है। इसलिए सिलेंडर की डिलीवरी के लिए बेवजह एजेंसी और गोदाम का चक्कर लगाने से बचें। नंबर लगाने के बाद 48 से 72 घंटे के अंदर हर हाल में आपके घर तक सिलेंडर पहुंच जाएगा। आइओसी के क्षेत्रीय पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि गैस सिलेंडरों की आपूर्ति में दो दिन का बिलंब हो गया है। इस कारण लोगों को थोड़ी परेशानी हुई। अब यह परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ग्राहक छह महीने का कोटा ले रहे हैं। उन्होंने ग्राहकों से कहा कि जितने सिलेंडरों की जरूरत है, उतना ही लें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.