Move to Jagran APP

Corona effect : 16 श्रमिक स्पेशल से यहां पहुंचे 18 हजार प्रवासी

Corona effect इन ट्रेनों से 18833 प्रवासी आए हैं। हालांकि इसमें कुछ प्रवासी आसपास के दूसरे जिलों के भी हैं। भागलपुर जंक्शन पर प्रवासियों की सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Mon, 18 May 2020 11:37 AM (IST)Updated: Mon, 18 May 2020 11:37 AM (IST)
Corona effect : 16 श्रमिक स्पेशल से यहां पहुंचे 18 हजार प्रवासी
Corona effect : 16 श्रमिक स्पेशल से यहां पहुंचे 18 हजार प्रवासी

भागलपुर [रजनीश]। दूसरों राज्यों में फंसे प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। इसमें रेलवे अहम भूमिका निभा रही है। ट्रेन पर उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों का ख्याल रखा जा रहा है। मालदा मंडल के भागलपुर और बांका जंक्शन शनिवार तक तेलांगना, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से 16 ट्रेनें पहुंची हैं। इन ट्रेनों से 18833 प्रवासी आए हैं। हालांकि इसमें कुछ प्रवासी आसपास के दूसरे जिलों के भी हैं।

loksabha election banner

सुरक्षा के घेरे में निकलते हैं प्रवासी

भागलपुर जंक्शन पर प्रवासियों की सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया है। आरपीएफ, जिला और रेल पुलिस के पौने तीन सौ के आसपास जवान हर दिन तैनात रहते हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह और जीआरपी इंस्पेक्टर सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हैं। रेलवे के सभी विभाग के अधिकारी भी खुद की परवाह किए बगैर दिन-रात लगे हैं। जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी भी प्रवासियों की सेवा में जुटे हैं।

दो से तीन बार स्टेशन हो रहा सैनिटाइज : जंक्शन पर श्रमिक ट्रेन के आने से पहले नगर निगम की ओर से दो से तीन बार स्टेशन को सैनिटाइज किया जाता है। वहीं, प्लेटफॉर्म की सफाई भी लगातार की जाती है।

किसी तरह का रिस्क नहीं : रेलवे और प्रशासन श्रमिक ट्रेन से आने वाले प्रवासियों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का रिस्क उठाने के मूड में नहीं है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर कदम फूंक-फूंक कर उठा रहे हैं।

भारतीय रेल की ओर से हर राज्यों से प्रवासियों को लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। भागलपुर में अब तक 16 ट्रेनें आ चुकी हैं। रास्ते में प्रवासियों को दो से तीन बार भोजन और पानी भी दिया जाता है। -यतेंद्र कुमार, डीआरएम, मालदा मंडल।

जरूरत पडऩे पर करें इस्तेमाल

-01 हजार से ज्यादा प्रवासी आ रहे हैं एक ट्रेन से

-01 से दो ट्रेनें पहुंच रही भागलपुर स्टेशन पर

-25 से 27 प्रवासी बैठते हैं एक बस पर

-60 के करीब बसें एक ट्रेन के प्रवासियों को ले जाने के लिए रहती है तैनात

मुख्य बातें

-महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान से अब तक आई है स्पेशल ट्रेन,

-रेलवे स्टेशन से प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेटर तक पहुंचाने के लिए बस की है व्यवस्था

-जंक्शन पर प्रवासियों की सुरक्षा में ढाई सौ से ज्यादा जवान रहते हैं तैनात

-तालियां बजाकर स्टेशन पर लोगों वरीय अधिकारी हर दिन करते हैं स्वागत

भागलपुर जंक्शन पर आने वाली ट्रेन

07 मई तेलांगना से 1217 प्रवासी आए

08 मई राजकोट से 1190 पहुंचे

09 मई अंबाला से 1311 प्रवासी आए

11 मई 1230 प्रवासी हैदराबाद से पहुंचे

13 मई मुंबई की ट्रेन से 1415 लोग आए

13 मई चंडीगढ़ से 1293 प्रवासी आए ट्रेन से

13 मई अहमदाबाद से 300 प्रवासी आए

14 मई मुंबई वोरीवली से 1310 पहुंचे

14 मई दिल्ली से 1293 प्रवासी आए

15 मई 1344 लोग दिल्ली से आए

16 मई दिल्ली से 1340 लोग आए

16 मई पानीपत से 1260 प्रवासी भागलपुर पहुंचे

बांका जंक्शन पर पहुंची ट्रेन

07 मई को 1200 हैदराबाद से पहुंचे प्रवासी

08 मई 1200 प्रवासी हैदराबाद से आए

13 मई को 1600 प्रवासी हैदराबाद से आए

14 मई को अहमदाबाद से 1560 आए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.