Move to Jagran APP

गंगा नदी पर बनने वाले समानांतर सेतु के निर्माण का श्रीगणेश आज, कोसी नदी पर भी बनेगा पुल

विक्रमशिला सेतु से 50 मीटर दूर बनने वाले इस पुल का निर्माण कार्य दिसंबर में शुरू करने और 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री आज शिलान्‍यास करेंगे।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Mon, 21 Sep 2020 01:18 PM (IST)Updated: Mon, 21 Sep 2020 01:18 PM (IST)
गंगा नदी पर बनने वाले समानांतर सेतु के निर्माण का श्रीगणेश आज, कोसी नदी पर भी बनेगा पुल
गंगा नदी पर बनने वाले समानांतर सेतु के निर्माण का श्रीगणेश आज, कोसी नदी पर भी बनेगा पुल

भागलपुर, जेएनएन। गंगा नदी पर बनने वाले फोर लेन पुल और बिहपुर-फुलौत एनएच 106 मिसिंग लिंक का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री पैकेज से बनने वाले 4.455 किलोमीटर लंबे फोर लेन पुल का निर्माण बरारी श्मशान घाट की ओर से होगा। इसके निर्माण पर 1110.23 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

loksabha election banner

विक्रमशिला सेतु से 50 मीटर दूर बनने वाले इस पुल का निर्माण कार्य दिसंबर में शुरू करने और 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पुल के नीचे पानी के जहाज निकल पाएं, इसके लिए इनलैंड वाटर वेज ऑथिरिटी ऑफ इंडिया की आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त चौड़ा स्पेश छोड़ा जाएगा। 68 पाए वाले इस पुल के दोनों ओर फुटपाथ बनाया जाएगा। गंगा नदी पर 120 मीटर का स्पेन बनेगा। पुल के लिए 21.3 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है, जिसमें 10 एकड़ सरकारी जमीन भी शामिल है। भू-अर्जन पर 59 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए 51 करोड़ रुपये भागलपुर के समाहर्ता को मिल चुके हैं। भू-अर्जन विभाग द्वारा रैयतों को नोटिस भी भेजा गया है। गंगा की मिट्टी की जांच भी हो चुकी है।  

गंगा नदी के उत्तर क्षेत्र नवगछिया की ओर 875 मीटर और दक्षिण में भागलपुर की ओर 987 मीटर पहुंच पथ का निर्माण महिला आइटीआइ कॉलेज तक होगा। नवगछिया में एनएच-31 और भागलपुर में पथ स्थायी बाइपास से मिलेगा। पुल निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस दौरान यातायात टीओपी को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा। अगले दस साल तक इस पुल का संरक्षण निर्माण करने वाली एजेंसी करेगी।

अक्टूबर में टेंडर फाइनल होने की उम्मीद

फोर लेन पुल के टेंडर के लिए सात एजेंसियों की तकनीकी बिड खोली जा चुकी है। एबीएल, एल एंड टी, एफटोन, एसपी सिंगला, हिंदुस्‍तान कंस्ट्रक्शन, गैमन इंडिया व नागार्जुन को बीस दिनों में बिड (संबंधित कागजात जाम) समर्पित करना है। तकनीकी बिड में सफल एजेंसी की वित्तीय बिड खुलेगी। अक्टूबर तक टेंडर अवार्ड होने की उम्मीद है।

कई केंद्रीय एवं प्रदेश के मंत्री भी समारोह में करेंगे शिरकत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाले शिलान्यास समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान, केंद्रीय विधि और न्याय, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव सहित कई मंत्री इस मौके पर मौजूद रहेंगे, जबकि भागलपुर में लोकसभा सदस्य अजय कुमार मंडल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

 कार्यक्रम संबंधी समय सारणी

-11:00 बजे से 11:03 बजे तक प्रधानमंत्री का ऑनलाइन आगमन

-11:03 बजे से 11:06 बजे तक केंद्रीय राज्य मंत्री (सड़क एवं परिवहन), जनरल (सेवानिवृत) बीके सिंह का स्वागत भाषण

-11:06 बजे से 11:13 बजे तक उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का संबोधन

-11:13 बजे से 11:23 बजे तक केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का संबोधन

-11:23 बजे से 11:38 बजे तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन

-11:38 बजे से 11:41 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग की नौ परियोजनाओं का भूमि पूजन

-11:41 बजे से 11:43 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट्स पर शॉर्ट फिल्म एवं पट्टिका का प्रधानमंत्री द्वारा अनावरण

-11:43 बजे से 12:03 बजे तक प्रधानमंत्री का संबोधन

-12:03 बजे से 12:18 बजे तक प्रधानमंत्री का लाभार्थियों के साथ बातचीत।

मुख्‍य बातें

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोर लेन पुल और बिहपुर-फुलौत एनएच 106 मिसिंग लिंक का करेंगे शिलान्यास

- बरारी श्मशान घाट की ओर से बनेगा समानांतर सेतु

- दिसंबर में शुरू और 2024 तक पूरा होगा फोर लेन पुल का निर्माण

-निर्माण शुरू होने से पूर्व हटाया जाएगा अतिक्रमण 

कोसी नदी पर बनेगा नौ किमी लंबा फोर लेन पुल

बिहपुर-वीरपुर एनएच-106 के 30 किलोमीटर मीसिंग लिंक पर 1478.4 करोड़ की लागत से फोर लेन पुल बनेगा। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पुल का शिलान्यास करेंगे। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि मधेपुरा के फुलौत से भागलपुर जिले के बिहपुर तक कोसी नदी पर फोर लेन पुल की निविदा में आठ कंपनियों ने भाग लिया। पुल के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है। कोसी नदी पर बनने वाले पुल व सड़क की लंबाई 28.91 किमी होगी। कार्य तीन वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अगले दस वर्षों तक संबधित संवेदक द्वारा पुल की देखरेख किया जाएगा। पुल के निर्माण से उत्तर एवं दक्षिण बिहार के बीच सड़क संपर्क मजबूत होगा और सीमांचल के जिलों के विकास में और तेजी आएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.