CM नीतीश कुमार किशनगंज के 425 लाभुकों को सौंपेंगे PMAY-U के तहत आशियाने की चाबी

शनिवार को CM नीतीश कुमार किशनगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) के425 लाभुओं को घर की चाबी सौंपेंगे। इसके लिए जिला स्तर से तैयारी पूरी हो गई है। वर्चुअली इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसका प्रसारण आनलाइन माध्यम से होगा।