Move to Jagran APP

लापरवाह पैन इंडिया, बुडको ने लगाया 1.5 करोड़ का जुर्माना

जलमीनार निर्माण के साथ पैन इंडिया घरों तक पानी कनेक्शन देने में पिछड़ गई है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 10:11 PM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 10:11 PM (IST)
लापरवाह पैन इंडिया, बुडको ने लगाया 1.5 करोड़ का जुर्माना
लापरवाह पैन इंडिया, बुडको ने लगाया 1.5 करोड़ का जुर्माना

भागलपुर (जेएनएन)। शहर के गली-मोहल्ले में पाइप बिछाने और जलमीनार निर्माण के साथ पैन इंडिया घरों तक पानी कनेक्शन देने में पिछड़ गई है। कार्य में विलंब को लेकर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने समीक्षा के क्रम में पैन इंडिया पर बुडको एमडी को जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। शनिवार को बुडको के भागलपुर जलापूर्ति योजना के परियोजना निदेशक योगेंद्र कुमार ने पैन इंडिया के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि पैन इंडिया छह माह विलंब से कार्य कर रही है। इसके लिए बुडको ने अब तक पैन इंडिया पर 1.5 करोड़ का जुर्माना लगाया है। कार्य में जैसे विलंब होगा योजना मद से दंड स्वरूप राशि की कटौती कर ली जाएगी। कार्य के साथ समझौता नहीं होगा। शहर में जून माह तक 150 किलोमीटर पाइप बिछाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन नवंबर तक 157 किलोमीटर ही पाइप बिछाया गया है। पाइप बिछाने के लिए 70 किलोमीटर सड़क की कटिंग की गई है, लेकिन 16 किलोमीटर ही पैन इंडिया सड़क मरम्मत कर सकी है। परियोजना निदेशक ने प्रतिदिन एक किलोमीटर पाइप बिछाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कार्य में प्रगति के लिए मेटेरियल और मानव संसाधन बढ़ाने की हिदायत दी गई। समय से पहले किसी भी सूरत में एग्रीमेंट के अनुरूप कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 12 जलमीनार का कार्य चल रहा है। इसमें से टीएमबीयू, ठाकुरबाड़ी और हाउसिंग बोर्ड के जलमीनार का कार्य पूरा कर लिया गया है। बरहपुरा और कटहलबाड़ी में विवाद की समस्या को दूर करने के लिए नगर आयुक्त से सहयोग मांगा गया है। सिकंदरपुर में पुराने को तोड़ नए जलमीनार के कार्य शुरू करने के लिए पूरी तैयारी है। यहां निगम का कबाड़ रखा गया है। जिसे हटाने के लिए निगम से आग्रह किया गया है।

loksabha election banner

----

15 जनवरी को तीन जलमीनार से होगी आपूर्ति :

शहर के हाउसिंग बोर्ड, टीएमबीयू और वार्ड 49 के ठाकुरबाड़ी में नवनिर्मित जलमीनार से जलापूर्ति शुरू करने के लिए बुडको ने पैन इंडिया को 15 जनवरी तक का लक्ष्य निर्धारित किया है। इससे बरारी, मायागंज, हाउसिंग बोर्ड, नसरतखानी, साहेबगंज और विश्वविद्यालय परिसर के साथ वार्ड 49 के 40 हजार की आबादी को पेयजल का लाभ मिलेगा। हालांकि लोगों को गंगा का पानी के लिए तीन साल तक इंतजार करना होगा। क्योंकि फेज टू से बरारी वाटर में नए शोधन संयंत्र का निर्माण होना है। इसकी निविदा अभी अंतिम चरण में है। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए बुडको ने 1.30 करोड़ की योजना तैयार की है। तीनों जलमीनार के पास डीप बो¨रग कर पानी भरने की योजना है। इसके तहत पंप हाउस, मोटर पंप और ट्रांसफार्मर में राशि खर्च की जाएगी। बुडको ने दो नवंबर को डीप बो¨रग के कार्य की जिम्मेवारी पैन इंडिया को सौंपा है। 15 जनवरी तक पैन इंडिया को कार्य पूर्ण करने लक्ष्य दिया गया है। अब बड़ा सवाल यह भी है कि पैन इंडिया अभी तक नौ हजार घरों को ही कनेक्शन दे सकी है। इस पर परियोजना निदेशक योगेंद्र कुमार ने जलनल कनेक्शन में तेजी लाने का पैन इंडिया के पीडी राजीव मिश्र को सख्त निर्देश दिया है।

दिसंबर तक पुल घाट से लाएं पानी :

नद में घटते जलस्तर को लेकर भागलपुर जलापूर्ति योजना के परियोजना निदेशक योगेन्द्र कुमार ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने जनवरी के पहले सप्ताह से इंटेकवेल में जलसंकट होने की आशंका व्यक्त की है। बार-बार केनाल खोदकर पानी पहुंचाने में 20 से 25 लाख रुपये के करीब प्रत्येक वर्ष खर्च किए जाते हैं। जिसका स्थाई समाधान नहीं है। करीब 60 लाख की लागत से 300 एमएम फ्लैक्सेबुल पाइप से बरारी पुल घाट से इंटेकवेल तक पानी पहुंचाया जाएगा। पैन इंडिया को दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कार्य करने की जिम्मेवारी दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.