Move to Jagran APP

BSNL भी जल्द लाएगा 4G, देश भर में जोड़े जा सकेंगे 30 मोबाइल

निजी कपनियों से मिल रही चुनौती के मद्देनजर भारत सचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भी जल्द 4 जी सेवा आरंभ करने जा रहा है।

By Edited By: Published: Thu, 15 Dec 2016 03:07 AM (IST)Updated: Thu, 15 Dec 2016 08:13 PM (IST)
BSNL भी जल्द लाएगा 4G, देश भर में जोड़े जा सकेंगे 30 मोबाइल

भागलपुर [जेएनएन]। निजी कपनियों से मिल रही चुनौती के मद्देनजर भारत सचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भी जल्द ही 4G सुविधा देने की तैयारी में है। इसके लिए सभी बेस ट्रांस-रिसीवर स्टेशन (बीटीएस) टावर अपग्रेड किए जा रहे हैं। आइपी आधारित इन टावरों से फिलहाल 3G सेवा मिलेगी, लेकिन बाद मे इनसे 4G सेवा भी दी जाएगी।

loksabha election banner

इतना ही नहीं, अब फाइबर टू होम (एफटीएच) कनेक्शन लेकर 30 मोबाइल फोन का वॉकी-टॉकी की तरह प्रयोग किया जा सकेगा। मोबाइल को सीसीटीवी कैमरे की तरह प्रयोग में लाया जा सकेगा।

ये है रिलायंस Jio का फ्यूचर प्लान, घर से कार तक सबकुछ होंगे स्मार्ट

इंटरनेट प्रोटोकाल बीटीएस टावर लगा रहा बीएसएनएल

प्रतिस्पर्धा के दौर मे बीएसएनएल की सुविधाएं कमतर हैं, हालांकि इसका नेटवर्क बड़ा है। निजी कपनियां जहां इटरनेट में 4 जी सेवा लेकर बाजार में आ गई हैं, वही बीएसएनएल अभी 3 जी सेवा भी ढंग से नही दे पा रहा है। इस कारण बड़ी संख्या में ग्राहकों ने बीएसएनएल से नाता तोड़ लिया है।

वक्त की नजाकत को देखते हुए बीएसएनएल ने बदलाव की दिशा मे पहल शुरू कर दी है। इसी क्रम मे इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने वाले पुराने यंत्रो को बदलने का फैसला किया गया है। वर्षो से चल रहे बीटीएस टावर इरिक्शन कपनी के थे। अब उन्हें हटाकर सभी बीटीएस टावर आइपी (इंटरनेट प्रोटोकाल) आधारित किए जा रहे हैं।

बीएसएनएल के एक अधिकारी ने बताया कि भागलपुर मे आइपी आधारित सर्वर लगाया जा चुका है। बीटीएस आइपी आधारित होने पर इटरनेट की स्पीड 21 गुना बढ़ जाएगी। इस बीटीएस से अभी 3G सेवा दी जाएगी, बाद मे इससे ही 4G भी चलाया जा सकेगा।

रिलायंस Jio SIM में पोर्ट कर सकते हैं कोई भी नंबर, ये हैं आसान स्टेप्स

शुरू होगा इंटरनेट प्रोटोकॉल बेस्ड ईपीएबीएक्स सिस्टम

अब फाइबर टू होम (एफटीएच) कनेक्शन लेकर 30 मोबाइल फोन का वॉकी-टॉकी की तरह प्रयोग किया जा सकेगा। इतना ही नही मोबाइल को सीसीटीवी की तरह प्रयोग मे लाया जा सकेगा। साथ ही सीसीटीवी को मोबाइल से भी जोड़ा जा सकेगा। इसके लिए बीएसएनएल इंटरनेट प्रोटोकॉल बेस ईपीएबीएक्स (इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट ऑटो ब्राच एक्सचेज) सिस्टम शुरू करने जा रहा है।

बीएसएनएल द्वारा फाइबर टू होम के जरिए लैंडलाइन का कनेक्शन जारी किया जाता है। इससे वर्तमान मे आठ एमबीपीएस (मेगा बाइट प्रति सेकेड) की गति से इंटरनेट चला सकते हैं और कॉल कर सकते हैं। अब बीएसएनएल इस सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए आइपी बेस्ड ईपीएबीएक्स सिस्टम शुरू करने जा रहा है।एफटीएच लेने वालो को इससे एक साथ कई लाभ मिलेंगे। घर मे हाइ स्पीड ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन की सुविधाओं के अलावा घर मे लगे सीसीटीवी को भी जोड़ा जा सकेगा। इसमे अधिकतम 30 मोबाइल नंबर पर इंटरनेट प्रोटोकॉल (आइपी) नबर डाले जा सकते हैं। इन नंबरो पर देश के किसी कोने से आपस मे जुड़े मोबाइल व लैंडलाइन पर वॉकी टॉकी की तरह बात की जा सकती है।

एफटीएच सिस्टम के हाइ स्पीड ब्रॉडबैड के माध्यम से आपस मे जुड़े सभी मोबाइल उपभोक्ता बिना कनेक्शन के इंटरनेट का प्रयोग और फ्री वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं, एफटीएच से जुड़े सीसीटीवी को मोबाइल के स्क्रीन पर भी देखा जा सकेगा। यदि मोबाइल फोन को किसी स्थान पर रखकर कैमरा ऑन कर दिया जाएगा तो अन्य आइपी नबर वाले मोबाइलधारक उसे लाइव देख सकेंगे। इसके लिए उपभोक्ता को कोई अतिरिक्त खर्च नही करना पड़ेगा, केवल सिस्टम का अतिरिक्त किराया देना होगा।

बीएसएनएल के एक अधिकारी ने बताया कि निगम लगातार अपने सिस्टम को अपग्रेड कर उपभोक्ताओं को आधुनिक सचार सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.