Move to Jagran APP

बिहार का दूसरा रोप-वे मंदार में बनकर तैयार, 21 सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन, करेंगे नीतीश कुमार

बिहार का दूसरा रोप-वे बन कर तैयार हो गया है। सीएम नीतीश इसका उदघाटन 21 सितंबर को करेंगे। मंदार पर्वत पर इस रोप-वे को शुरू किया गया है। इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से हर स्‍तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Sun, 19 Sep 2021 05:21 PM (IST)Updated: Sun, 19 Sep 2021 05:21 PM (IST)
बिहार का दूसरा रोप-वे मंदार में बनकर तैयार, 21 सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन, करेंगे नीतीश कुमार
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार 21 को आएंगे बांका।

संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। मंदार में बिहार का दूसरा रोप-वे बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को इसका उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर रविवार को डीएम सुहर्ष भगत, पर्यटन विभाग के एमडी श्रीप्रभाकर, डीडीसी रवि प्रकाश, सांसद गिरिधारी यादव, एसडीओ प्रीती सहित अन्य पदाधिकारी मंदार रोप-वे उद्घाटन की तैयारी का निरीक्षण किया। हेलीपैड से लेकर पर्वत शिखर तक की तैयारी का डीएम ने जायजा लिया।

prime article banner

मुख्यमंत्री के बैठने से लेकर विश्राम, अल्पाहार, भोजन तक की सारी व्यवस्था को पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री के बैठने के लिए पर्वत शिखर पर सोफा लगाया जा रहा है। इसके अलावा पेयजल, शौचालय, रोशनी की व्यवस्था की गई है। पर्वत शिखर पर स्थित जैन मंदिर के आसपास को चकाचक किया गया है। रोप-वे के पाथवे पर रेङ्क्षलग एवं पेंङ्क्षटग डेङ्क्षटग का काम पूरा कर लिया गया है।

लोअर रोप-वे स्टेशन के सामने की उबड़-खाबड़ भूमि को बुलडोजर द्वारा समतलीकरण किया गया। पर्यटन अतिथि गृह को हाईटेक बनाया जा रहा है। अतिथि गृह की फिर से पेंङ्क्षटग की जा रही है। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए होर्डिंग एवं तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। पापहरणी घाट के पत्थर पर दिव्य मंदार लिखा गया है। सजावटी फूल के पौधे लगाए जा रहे हैं।

इवेंट कंपनी द्वारा दिन रात तैयारी शुरू कर दी गई है। सीएम की सुरक्षा में लगे अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी मंदार पहुंच चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की भी मंदार में तैनाती कर दी गई है।

सांसद ने रोप-वे का किया ट्रायल

सांसद गिरिधारी यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंदार पहुंचकर सीएम आगमन के पूर्व तैयारी व्यवस्था की जानकारी ली। रोप-वे पर बैठकर पर्वत शिखर पर पहुंचे जहां पर उन्होंने डीएम एवं अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आने का स्थल का जायजा लिया। उनके साथ श्रीकांत चौधरी, उमेश यादव, निखिल बहादुर ङ्क्षसह ,रास मोहन ठाकुर, सुरेश कुमार बिच्छू सहित अन्य थे ।

इधर,मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी में डीआरडीए निदेशक महफूज आलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमलेंदु कुमार, पर्यटन विभाग के कार्यपालक अभियंता धनंजय नारायण,सीओ विजय कुमार गुप्ता, बीडीओ पंकज कुमार, मंदार प्रभारी संजीव कुमार, पर्यटन जेई ओम प्रकाश सहित अन्य मंदार में कैंप कर तैयारी में जुटे हुए हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.