Bihar Private School News: भागलपुर के 68 निजी स्कूल कभी भी हो सकते हैं बंद, एक्शन लेने की तैयारी में शिक्षा विभाग
Bhagalpur News जिले के विभिन्न प्रखंडों के 68 निजी स्कूल जिन्हें यू डायस कोड प्राप्त है। इसके बावजूद भी स्कूलों ने ई संबंधन पोर्टल पर आवेदन नहीं किया है। 10 अगस्त तक तिथि तक प्रस्वीकृति नहीं लेने वाले निजी विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर डीपीओ एसएसए ने पत्र जारी किया है। 236 स्कूलों को क्यूआर कोड उपलब्ध कराया गया।
जागरण संवाददाता,भागलपुर। Bhagalpur News: जिले के विभिन्न प्रखंडों के 68 निजी स्कूल जिन्हें यू डायस कोड प्राप्त है। इसके बावजूद भी स्कूलों ने ई संबंधन पोर्टल पर आवेदन नहीं किया है। 10 अगस्त तक तिथि तक प्रस्वीकृति नहीं लेने वाले निजी विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी। अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के आदेश पर शिक्षा विभाग एक्शन लेने की तैयारी में है।
डीपीओ ने जारी कर दिया पत्र
इसको लेकर डीपीओ एसएसए ने पत्र जारी किया है। डीपीओ एसएसए डा जमाल मुस्ताफा ने बताया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ई-संबंधन पोर्टल पर लंबित 39 निजी विद्यालयों की प्रस्वीकृति के आवेदनों के जल्द से जल्द सत्यापन करें।
236 निजी विद्यालयों को क्यूआर कोड उपलब्ध करवाया गया
साथ ही डीपीओ ने कहा है कि जिले में 343 निजी विद्यालयों को यू डायस कोड निर्गत है। इनमें 236 स्कूलों को ई संबंधन पोर्टल के माध्यम से प्रस्वीकृति देते हुए क्यूआर कोड उपलब्ध कराया गया है। अभी भी 100 स्कूलों ने नए सिरे से प्रस्वीकृति या नवीनीकरण के लिए पोर्टल पर आवेदन नही किया है। उन्हें हर हाल में 10 अगस्त तक प्रस्वीकृति या नवीनीकरण करवा लेना है नही तो यू डायस कोड रद्द करने की कार्रवाई होगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।