बिहार : भागलपुर नगर निगम की महापौर होंगी महिला, डिप्टी मेयर के लिए भी यह सीट आरक्षित
बिहार में इस बार महापौर व उपमहापौर का चुनाव इस बार सीधे जनता के द्वारा होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने आरक्षण की सूची जारी कर दी है। भागलपुर के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार में पहली बार महापौर (मुख्य पार्षद) और उप महापौर (उप मुख्य पार्षद) पद के लिए सीधे चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने को आरक्षण तय कर दिया है। सात नगर निगम में महापौर पद के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें आरा, गया, छपरा, दरभंगा, पटना, भागलपुर व मुजफ्फरपुर शामिल है। कटिहार में महापौर अनारक्षित महिला और उप महापौर अनारक्षित अन्य वर्ग के होंगे। पूर्णिया में महापौर अनारक्षित अन्य वर्ग के और उप महापौर अनारक्षित महिला होगी। भागलपुर में पिछड़ा वर्ग महिला महापौर होगी। वहीं उपमहापौर पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए आरक्षित किया है। मुंगेर में अनारक्षित अन्य वर्ग महापौर और उप महापौर भी अनारक्षित अन्य के लिए घोषित किया गया है। सहरसा में दोनों पद अनारक्षित है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की सूची जारी, जिलाधिकारी को भेजा पत्र
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद, नवगछिया नगर परिषद, पीरपैंती नगर पंचायत, सबौर नगर पंचायत, सबौर नगर पंचायत व अकबरनगर नगर पंचायत के वार्डों पार्षद के पदों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं के लिए स्थानों के आरक्षण प्रस्ताव पर राज्य निर्वाचन आयोग की स्वीकृति दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका को सर्वसाधारण की जानकारी के लिए आरक्षित व अनारक्षित किए गए वार्डों की सूची नगरपालिका, अनुमंडल व जिलाधिकारी के कार्यालय में प्रकाशित कराने के लिए कहा है। यह सूची जिला गजट में भी प्रकाशित की जाएगी। आयोग के पोर्टल पर भी प्रकाशित करने के लिए कहा गया है।
नगर परिषद सुल्तानगंज
- वार्ड- कोटि- महिला के लिए आरक्षित
- एक-अनारक्षित-अन्य
- दो-अनारक्षित-अन्य
- तीन-अनारक्षित-अन्य
- चार-अनारक्षित-अन्य
- पांच-अनारक्षित-अन्य
- छह-अनारक्षित-अन्य
- सात-अनारक्षित-अन्य
- आठ-अनारक्षित-महिला
- नौ-अनारक्षित-अन्य
- दस-अनारक्षित-महिला
- 11-अनारक्षित-अन्य
- 12-अनारक्षित-महिला
- 13-पिछड़ा वर्ग-महिला
- 14-अनारक्षित-महिला
- 15-अनारक्षित-महिला
- 16-पिछड़ा वर्ग-अन्य
- 17-अनारक्षित-महिला
- 18-अनुसूचित जाति-अन्य
- 19-पिछड़ा वर्ग-अन्य
- 20-अनारक्षित-महिला
- 21-अनुसूचित जाति-महिला
- 22-अनारक्षित-महिला
- 23-अनारक्षित-महिला
- 24-अनारक्षित-महिला
- 25-पिछड़ा वर्ग-अन्य
- 26-अनारक्षित-अन्य
- 27-पिछड़ा वर्ग-महिला
- 28-अनारक्षित-अन्य
नगर परिषद नवगिछया
- वार्ड- कोटि- महिला के लिए आरक्षित
- एक-अनारक्षित-अन्य
- दो-अनारक्षित-अन्य
- तीन-अनारक्षित-अन्य
- चार-पिछड़ा वर्ग-महिला
- पांच-अनारक्षित-महिला
- छह-अनारक्षित-अन्य
- सात-अनारक्षित-अन्य
- आठ-अनारक्षित-महिला
- नौ-अनारक्षित-अन्य
- दस-अनारक्षित-अन्य
- 11-अनारक्षित-महिला
- 12-अनारक्षित-महिला
- 13-अनारक्षित-महिला
- 14-अनारक्षित-महिला
- 15-पिछड़ा वर्ग-महिला
- 16-पिछड़ा वर्ग-अन्य
- 17-पिछड़ा वर्ग-अन्य
- 18-पिछड़ा वर्ग-अन्य
- 19-अनारक्षित-महिला
- 20-अनारक्षित-महिला
- 21-अनारक्षित-महिला
- 22-अनारक्षित-अन्य
- 23-अनारक्षित-अन्य
- 24-अनारक्षित-अन्य
- 25-अनारक्षित-महिला
- 26-अनारक्षित-अन्य
- 27-अनुसूचित जाति-अन्य
- 28-अनारक्षित-महिल
नगर पंचायत हबीबपुर
- वार्ड- कोटि- महिला के लिए आरक्षित
- एक-अनारक्षित-अन्य
- दो-अनुसूचित जाति-अन्य
- तीन-अनारक्षित-अन्य
- चार-पिछड़ा वर्ग-अन्य
- पांच-अनारक्षित-महिला
- छह-अनारक्षित-अन्य
- सात-अनारक्षित-महिला
- आठ-पिछड़ा वर्ग-महिला
- नौ-अनारक्षित-महिला
- दस-अनारक्षित-अन्य
नगर पंचायत पीरपैंती
- वार्ड- कोटि- महिला के लिए आरक्षित
- एक-अनारक्षित-अन्य
- दो-अनारक्षित-अन्य
- तीन-अनुसूचित जाति-अन्य
- चार-अनारक्षित-अन्य
- पांच-अनारक्षित-महिला
- छह-अनारक्षित-महिला
- सात-अनारक्षित-अन्य
- आठ-अनारक्षित-महिला
- नौ-पिछड़ा वर्ग-अन्य
- दस-पिछड़ा वर्ग-महिल
- 11-अनारक्षित-महिला
नगर पंचायत अकबरनगर
- वार्ड- कोटि- महिला के लिए आरक्षित
- एक-अनारक्षित-महिला
- दो-अनारक्षित-अन्य
- तीन-पिछड़ा वर्ग-महिला
- चार-पिछड़ा वर्ग-अन्य
- पांच-अनुसचित जाति-अन्य
- छह-अनारक्षित-महिला
- सात-अनारक्षित-महिला
- आठ-अनारक्षित-अन्य
- नौ-अनारक्षित-अन्य
- दस-अनारक्षित-महिला
- 11-अनारक्षित-अन्य
नगर पंचायत सबौर
- वार्ड- कोटि- महिला के लिए आरक्षित
- एक-अनारक्षित-अन्य
- दो-अनारक्षित-महिला
- तीन-अनारक्षित-अन्य
- चार-अनारक्षित-अन्य
- पांच-अनारक्षित-अन्य
- छह-अनारक्षित-महिला
- सात-पिछड़ा वर्ग-महिला
- आठ-अनुसूचित जाति-अन्य
- नौ-अनारक्षित-महिला
- दस-पिछड़ा वर्ग-अन्य

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।