Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: महिला थाने में फंदे पर झूला पुलिस कर्मी, फोन पर बहस और गाली-गलौज के बाद ताक-झांक करने पर लगाई थी फटकार

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 02:22 PM (IST)

    भागलपुर में पुलिस केंद्र के वाहन कोषांग प्रभारी ने आत्महत्या कर ली है। उनका शव सीलिंग पाइप के सहारे महिला थाना भवन के ऊपरी तल स्थित बैरक से बरामद किया गया है। मंगलवार की सुबह अभिषेक से आठ बजे तक उनके मातहतों ने बातचीत की थी। इसके बाद उन्हें फंदे से लटका पाया गया। मौत का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

    Hero Image
    पारिवारिक कलह से तंग आकर पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। पुलिस केंद्र के वाहन कोषांग प्रभारी सार्जेंट अभिषेक कुमार का शव फंदे पर लटका बरामद किया गया है। उनका शव सीलिंग पाइप के सहारे महिला थाना भवन के ऊपरी तल स्थित बैरक से बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार की सुबह अभिषेक से आठ बजे तक उनके मातहतों ने बातचीत की थी। उसके बाद जो उनके कमरे का दरवाजा बंद हुआ फिर खुला नहीं। समय पर ऑफिस नहीं आने पर मातहतों ने दरवाजे पर दस्तक दी। कोई हलचल नहीं होने पर सूचना एसएसपी आनंद कुमार को दी।

    उनके निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार पास मौजूद आवास से दौड़े हुए पहुंचे। फिर तो उनके कमरे के दरवाजा का लॉक बाहर से तोड़ दिया गया। अंदर उनका शव फंदे पर लटका मिला। चंद मिनट में रेंज डीआइजी विवेकानंद, एसएसपी आनंद कुमार अमले के साथ मौके पर पहुंच गए।

    स्वजनों को दी गई जानकारी

    फिर घटना की जानकारी रेंज डीआइजी ने पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी समेत अन्य सक्षम प्राधिकार को भेज आवश्यक कार्रवाई में लग गए। शव का मुआयना, फारेंसिक जांच बाद पंचनामा कराया। अभिषेक कुमार के स्वजनों को दुखद घटना की जानकारी दी।

    अभिषेक कुमार गया जिले के जमड़ी चेरकी के रहने वाले थे। 2019 बैच के सार्जेंट थे। 2022 में भागलपुर जिला बल में योगदान दिया था। उनके घर वाले सूचना पर घर से रवाना हो चुके हैं। उनके आगमन बाद ही मामले में पोस्टमार्टम कराने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही है।

    मोबाइल पर सुबह हुई थी किसी से तीखी बहस

    अविवाहित एमटी सार्जेंट अभिषेक की मंगलवार की सुबह किसी से तीखी बहस हुई थी। तब उनकी तेज आवाज सुन एक पुलिसकर्मी ने उनके बैरक वाले कमरे तक पहुंच कर ताकझांक कर माजरा जानने की कोशिश की थी, लेकिन अभिषेक उस पुलिसकर्मी को भी डांट लगा दी।

    सहमा पुलिसकर्मी वहां से सिर झुका कर तेजी से निकल गया था।लेकिन अभिषेक की मोबाइल पर तीखी बहस गाली-गलौज में बदल गई थी।

    शांत और सरल स्वभाव के अभिषेक कुमार को इतना गरम और गुस्से में शायद ही किसी ने देखा था। पुलिस अधिकारी अभिषेक के आत्महत्या के कारणों को जानने में लगे हुए हैं। फिलहाल पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है।

    यह भी पढ़ें- शामियाना और शादी में नहीं होगी धांय-धांय... तमंचे पर डिस्को भी पड़ जाएगा भारी, हर्ष फायरिंग पर पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर

    यह भी पढ़ें- नाबालिग लड़की अपहरण मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपित गिरफ्तार; पीड़िता भी बरामद

    comedy show banner