बांका में CM नीतीश ने पानी, पहाड़ और हरियाली का किया दीदार, आइलैंड पर चाय साथ प्रकृति का नजारा देख बोले-अद्भुत

ब‍िहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका में चार घंटे से भी अधिक समय तक पानी पहाड़ और हरियाली का दीदार किया। मंदार और ओढ़नी जलाशय को देखा। नौका व‍िहार का आनंद ल‍िया आइलैंड में चाय पीकर मिटाई थकान।