Move to Jagran APP

Bihar Chunav Results 2020: मात्र निर्मली विधानसभा में तीन प्रत्याशियों ने छुआ पांच अंकों का आंकड़ा

Bihar Chunav Results 2020 निर्मली विधानसभा से विजेता जदयू के अनिरुद्ध प्रसाद यादव को 92439 उप विजेता राजद के यदुवंश कुमार यादव को 48517 और रालोसपा के अर्जुन प्रसाद मेहता को 12725 मत प्राप्त हुए। यहां से 21 प्रत्याशियों को तीन अंकों से करना पड़ा संतोष करना पड़ा।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Wed, 11 Nov 2020 05:19 PM (IST)Updated: Wed, 11 Nov 2020 05:19 PM (IST)
Bihar Chunav Results 2020: मात्र निर्मली विधानसभा में तीन प्रत्याशियों ने छुआ पांच अंकों का आंकड़ा
जीत दर्ज करने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ अनिरुद्ध प्रसाद यादव

सुपौल, जेएनएन। Bihar Chunav Results 2020: संपन्न विधानसभा चुनाव में वोट भले ही जमकर बरसे हों, लेकिन वोटों की बारिश में सराबोर कम ही प्रत्याशी हो पाए। पांच विधानसभा वाले इस जिले में मात्र निर्मली विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रत्याशियों ने पांच अंकों का आंकड़ा छुआ। यहां से विजेता जदयू के अनिरुद्ध प्रसाद यादव को 92439, उप विजेता राजद के यदुवंश कुमार यादव को 48517 और रालोसपा के अर्जुन प्रसाद मेहता को 12725 मत प्राप्त हुए। शेष विधानसभा में विजेता और उप विजेता प्रत्याशी ही पांच अंकों तक पहुंच पाए। स्थिति यह रही कि 21 प्रत्याशी तो तीन अंक से आगे नहीं बढ़ पाए। जिले की सभी विधानसभा से 75 प्रत्याशी चुनाव में भाग्य आजमा रहे थे।

loksabha election banner

सुपौल विधानसभा

नाम- दल- प्राप्त वोट

1. प्रभाष चंद्र मंडल-लोजपा-8515

2. बिजेंद्र प्रसाद यादव- जदयू-86174

3. मिन्नतुल्लाह रहमानी-कांग्रेस-58074

4.उपेंद्र शर्मा-जनतांत्रिक विकास पार्टी-1477

5. पंकज कुमार मंडल-पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया-802

6.भोगी मंडल-राष्ट्रवादी जनता पार्टी-728

7.मृत्युंजय कुमार-जनता दल सेक्यूलर-1169

8.राजेश कुमार-वोटर्स पार्टी-983

9.शिवनाथ प्रसाद गुप्ता-राष्ट्रीय समाज दल-1193

10.सुरेश कुमार आजाद-जय ङ्क्षहद पार्टी-2616

11.अनिल कुमार सिंह-निर्दलीय-5736

पिपरा विधानसभा

नाम- दल- प्राप्त वोट

1.ओम प्रकाश राय-एनसीपी-1927

2.रामविलास कामत-जदयू-82388

3.विश्वमोहन कुमार-राजद-63143

4.शकुंतला प्रसाद-लोजपा-5660

5.अमलेश कुमार झा-एआइएफबी-774

6.अर्जुन शमा-663

7. आसिफ कमाल-1098

8.गौतम कुमार-जेडीआर-1182

9.मनोज कुमार मंडल-1339

10.महान कुमार-1045

11.महेंद्र साह-जेएपीएल-3770

12.रंजीत पासवान-बीएचएनपी-1927

13.राजू कुमार-पीएसएस-3563

14.राजेश कुमार-टीपीएलआरएसपी-2923

15.अमित कुमार ङ्क्षसह-निर्दलीय-2508

16. चंद्र किशोर यादव-निर्दलीय-1334

17.महेंद्र प्रसाद चौधरी-निर्दलीय-3055

18.रंजीत कुमार पासवान-एसएपी-741

निर्मली विधानसभा

नाम- दल- प्राप्त वोट

1.अनिरुद्ध प्रसाद यादव-जदयू-92439

2.अर्जुन प्रसाद मेहता-आरएलएसपी-12725

3.गौतम कुमार-लोजपा-6345

4.यदुवंश कुमार यादव-राजद-48517

5.शंभू चौधरी-एनसीपी-933

6.कृष्ण अवतार ङ्क्षसह-बीआरसीटीपी-772

7.गोसांई मंडल-जेटीबीपी-591

8.धीरज कुमार-टीपीएलआरएसपी-1153

9.पप्पू यादव-पीएसएस-694

10.रङ्क्षवद्र प्रसाद साह-आरएसएससीएमजेपी-988

11.रामदेव शर्मा-पीपीआइडी-972

12.विजय कुमार यादव-जेएपीएल-8886

13.अमन कुमार समाजसेवी-निर्दलीय-3175

14.ज्ञानशेखर चौधरी-निर्दलीय-2031

15.मनोज कुमार-निर्दलीय-2392

छातापुर विधानसभा

नाम- दल- प्राप्त वोट

1.नीरज कुमार सिंह-भाजपा-93755

2.मो.मतीन अंसारी-बीएसपी-1761

3.डॉ. रंजीत कुमार झा-एनसीपी-951

4.विपिन कुमार ङ्क्षसह-राजद-73120

5.आलम-एआइएमआइएम-1990

6.भास्कर कुमार मिश्रा-टीपीएलआरएसपी-435

7.मनोज कुमार मंडल-जेटीवीपी-433

8.मो. मुस्ताक-बीजेजेडी-362

9.मो.इशा सैयद-एआइएमएफ-462

10.संजीव मिश्रा-जेएपीएल-3659

11.अरुण कुमार आजाद-निर्दलीय-3526

12.कृष्ण मोहन यादव-निर्दलीय-926

13.दयानंद मिश्र-निर्दलीय-2088

14.दीपक कुमार मिश्रा-निर्दलीय-1469

15.दुर्गानंद ङ्क्षसह-निर्दलीय-1469

16.देव नारायण सादा-निर्दलीय-4274

17.नसीब लाल सादा-निर्दलीय-3287

18.निरंजन प्रसाद गुप्ता-निर्दलीय-1715

19.बब्बन ङ्क्षसह-निर्दलीय-2531

20.भोला पासवान-निर्दलीय-1659

21.महबूब आलम-निर्दलीय-535

22.विपिन कुमार यादव-निर्दलीय-462

त्रिवेणीगंज विधानसभा

नाम- दल- प्राप्त वोट

1.रेणु लता भारती-लोजपा-5194

2.वीणा भारती-जदयू-79458

3.संतोष कुमार-राजद-76427

4.जयप्रकाश पासवान-जेटीवीपी-1571

5.जितेंद्र राम-आरटीआइआरएएस-886

6.रंजन कुमार सरदार-जेएनबीपी-2629

7.रविंद्र कुमार चौपाल-वीबीए-3002

8.शंकर कुमार सुमन-एलपीएसपी-2372

9.सिकेंद्र पासवान-एमकेडीवीपी-2123


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.