Move to Jagran APP

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : मुगेर में आधी आबादी ने दिखाया दम, खूब पड़े वोट

Bihar Assembly Elections 2020मुंगेर की तीनों विधानसभा सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार दिखी। महिलाएं कतार बंद हो अपनी बारी का इंतजार करते नजर आई। सुबह नौ बजे के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ता चला गया।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 04:01 PM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 04:01 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : मुगेर में आधी आबादी ने दिखाया दम, खूब पड़े वोट
मुंगेर के टोटिया बंबर में मतदान के लिए कतार में खड़ी महिलाएं।

मुंगेर, जेएनएन। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में तारापुर विधानसभा अंतर्गत हवेली खडग़पुर अनुमंडल क्षेत्र में आधी आबादी ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार दिखी। महिलाएं कतार बंद हो अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए । मतदान केंद्र संख्या 234 पर 10 बजकर 20 मिनट तक 228 मत पड़े। जिसमें 118 महिला एवं 110 पुरुष ने अपने अपने मत डाले। वहीं, मतदान केंद्र संख्या 232 पर 10 बजकर 35 मिनट तक 1006 मतदाता में 210 मत पड़े। जिसमें 116 महिला एवं 94 पुरुष, मतदान केंद्र संख्या 233 पर 10 बजकर 36 मिनट पर 787 में 195 मत पड़े । मतदान केंद्र संख्या पर 10 बजकर 55 मिनट तक 228 मत पड़े। जिसमें 118 महिला एवं 110 पुरुष ने अपने अपने मत डाले । जबकि, मतदान केंद्र संख्या 242 पर 12 बजकर 02 मिनट तक 223, मतदान केंद्र संख्या 243 पर 219, 244 पर 237 मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया । हालांकि सुबह मतदान काफी धीमी गति से चल रहा था, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान प्रतिशत में काफी तेजी आने लगी। मतदान के प्रति सर का आंकड़ा जब अलग-अलग लिया जा रहा था, तो महिला मतदाताओं के आंकड़े उक्त केंद्रों पर पुरुष मतदाता से अधिक मिल रहे थे। इससे स्पष्ट हो रहा था कि महिलाएं बिहार विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखा रही थी।

loksabha election banner

लालगढ़ में लोकतंत्र की जय जय

विधानसभा चुनाव को लेकर धरहरा प्रखंड में मतदान के प्रति मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। सुबह सात बजते ही मतदान करने के लिए मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्र में उमड़ पड़ी। सभी मतदान केंद्रों में मतदान के लिए पुरुष से ज्यादा महिलाओं की भीड़ लगी है। निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड 19 के बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। लेकिन मतदान केंद्रों में मतदान के लिए महिलाओं की उमड़ी भीड़ शारीरिक दूरी के अनुपालन प्रति लापरवाह दिखी। मतदान केंद्रों में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यही कारण है कि मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचे। ईबीएम से निकलने वाली पी पी की आवाज लालगढ़ में लोकतंत्र के जयघोष कर रही थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.