Move to Jagran APP

Bihar Assembly Elections 2020 : अररिया में 2732 बूथों पर मतदान शुरू, जोकीहाट में वीवी पैट खराब

Bihar Assembly Elections 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में अररिया में चुनाव शुरू हुआ। जिले में 2732 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कहीं-कहीं वीवी पैट के खराब होने की सूचना मिल रही है। कोरोना काल में चुनाव की बेहतर व्‍यवस्‍था की गई है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Sat, 07 Nov 2020 09:48 AM (IST)Updated: Sat, 07 Nov 2020 09:48 AM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 : अररिया में 2732 बूथों पर मतदान शुरू, जोकीहाट में वीवी पैट खराब
अररिया के मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाता।

अररिया, जेएनएन। Bihar Assembly Elections 2020 : जिले में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। 2732 बूथों पर मतदान हो रहा है। कहीं मतदाताओं की लंबी कतार लगी हैं तो कहीं इक्का-दुक्का लोग ही बूथ पर पहुंचे हैं। मतदान को लेकर चप्पे- चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं। जिले में 1470 चिह्नित संवेदनशील बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं मतदान को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया गया है।

loksabha election banner

एसएसबी जवान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं। 80 बूथों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है, जबकि 220 बूथों पर कैमरा के मदद से फोटोग्राफी की जा रही है। आठ बजे तक जिले में 3.97 प्रतिशत मतदान हुआ था। बूथों पर मतदाताओं का आना जारी है। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें मतदान के लिए ग्लब्स उपलब्ध करा रही हैं। बूथों पर सुरक्षाकर्मी कोविड को देखते हुए बनाए गए गोल घेरे में मतदाताओं को खड़ा करा रहे हैं।

वहीं, जिले के आलाधिकारी डीएम और एसपी बूथों की सुरक्षा का खुद जायजा ले रहे हैं। मतदाताओं में खासकर युवा वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पहली बार मतदान करने के लिए युवा अपने-अपने पहचान पत्र के साथ कतार में खड़े हैं। वहीं कई बूथों पर बुजुर्ग मतदाता भी खाट और साइकिल पर अपने स्वजनों के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं बूथ संख्या 138 प्राथमिक विद्यालय हरदार दक्षिण भाग जोकीहाट के प्रिजाइडिंग ऑफिसर अरविंद कुमार व पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट उद्धव कुमार झा ने बताया कि 79 वोटिंग के बाद करीब साढ़े आठ बजे वीवी पैट खराब गई, जिससे मतदान अवरुद्ध हो गया। इससे वोटरों में आक्रोश है। वहीं रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 267 एवं 268 पर सैकड़ों की संख्या में मतदाताओं ने पुल बनाने की मांग को लेकर वोट बहिष्कार किया और नारेबाजी की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.