Move to Jagran APP

Bihar Assembly Elections 2020 : किशनगंज और अररिया में बोले सीएम नीतीश - एनआरसी के नाम पर किया जा रहा दुष्प्रचार

Bihar Assembly Elections 2020 किशनगंज और अररिया में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा हुई। उन्‍होंने कहा कि एनआरसी को लेकर विपक्षी पार्टियां भ्रम फैला रही है। केंद्र और राज्‍य सरकार ने हर वर्ग के देशवासियों के लिए काम किया।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Wed, 04 Nov 2020 05:48 PM (IST)Updated: Wed, 04 Nov 2020 05:48 PM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 : किशनगंज और अररिया में बोले सीएम नीतीश - एनआरसी के नाम पर किया जा रहा दुष्प्रचार
अररिया में चुनावी सभा को संबोधित करते मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार।

किशनगंज/अररिया, जेएनएन। एनआरसी को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। हम सब इस देश के नागरिक हैं। कोई किसी को इस देश से निकालने नहीं जा रहा। यह सिर्फ दुष्प्रचार है। बुधवार को किशनगंज पहुंचे नीतीश कुमार राजद, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर जमकर बरसे। एनआरसी को लेकर स्पष्ट किया कि विपक्षी दल दुष्प्रचार कर रहे हैं। ठाकुरगंज के पौआखाली और कोचाधामन के धनसोना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर चलते हुए हमने हर तबके के विकास के लिए काम किया है। आप मौका देंगे तो बिहार को और बुलंदियों पर ले जाएंगे। वोट देना आपका अधिकार है और सेवा करना हमारा कर्तव्य। अपने कार्यकाल में किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए जनता से समर्थन मांगा।

loksabha election banner

विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग बिना काम किए समाज में विवाद पैदा कर आपसे वोट लेना चाहते हैं। पहले की सरकार की तुलना में आज बिहार में अपराध के आंकड़े काफी कम हुए हैं। हमने दलित, आदिवासी, महिलाओं, अल्पसंख्यंको यानी सबको आगे बढाने के लिए काम किया है। महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण के अलावा स्कूलों में विशेष रूप से बालिका शिक्षा को को बढ़ावा देने के लिए पोशाक योजना, हाई स्कूल में साइकिल योजना चलाए गए। इसके अलावे जीविका समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया है। आने वाले समय में एक करोड 20 लाख महिलाओं को इससे जोड़ने का लक्ष्य है। उसे भी पूरा करेंगे। अल्पसंख्यक महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जल जीवन हरियाली योजना के माध्यम से पर्यावरण के लिए काम किया है। गांव को शहर से जोड़ने के लिए ग्राम संपर्क योजना पर कार्य रहे हैं।बिजली, सड़क, पेयजल तथा शौचालय के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। 258 किलोमीटर ग्रामीण सड़क का निर्माण ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में कराया गया है। गलगलिया से पिलटोला तक 79 किलोमीटर लंबी सीमा सड़क का निर्माण किया जा रहा है। किशनगंज में कृषि कॉलेज के निर्माण से यहां के किसान एवम छात्रों को लाभ मिल रहा है।

कोचाधामन पंचायत के धनसोना में मुख्यमंत्री ने विकास के नाम से वोट मांगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मुझे सत्ता में बिठाया तो मैंने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया। राज्य में अपराध पर हद तक अंकुश लगा है। आप लोगों ने मुझे काम करने का मौका दिया तो मैंने ईमानदारी के साथ काम किया है। जनकल्याण व उत्थान के क्षेत्र में काम किया है। किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई है। कृषि कॉलेज खोले गए हैं। हरेक पंचायतों में हाई स्कूल खोले गए हैं। सभा में जदयू के कार्यकारी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षय अशोक चौधरी, एमलसी ललन सराफ व खालिद अनवर के अलावा जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम और नौशाद आलम मौजूद रहे।

सरकार ने हर तबके का विकास किया

अररिया। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के मतदान के लिए बुधवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया व  रानीगंज लालजी उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। अररिया में सीएम ने  सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने समाज के हर तबके का विकास किया है। आर्थिक स्थिति में बिहार की प्रगति हुई है। कुछ लोग परिवार तक सीमित है, लेकिन हमने पूरे बिहार को अपना परिवार माना है। मुख्यमंत्री अररिया सदर विधान सभा के जदयू प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम के समर्थन में सभा को संबोधित करते बोल रहे थे। कहा कि पूर्व की सरकार में शाम के बाद लोग घर से नहीं निकलते थे, लेकिन अब बिहार में शांति एवं अमन-चैन व्यवस्था व न्याय के साथ विकास हो रहा है। जो बातें करते हैं उस पर अमल करते हैं। हर घर नल-जल योजना से बिहार में 88 प्रतिशत घरों तक कार्य हुआ है। लालटेन का जमाना अब खत्म हो गया है। हर घर में बिजली पहुंच गई है। केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से बड़े-बड़े नदियों में पुल का निर्माण व मेडिकल कॉलेज की स्थापना, गरीबों के लिए स्टूडेंट कार्ड व चार लाख की मदद की गई। कहा कि आप हमें मौका दें तो हर गांव में सोलर लाइट लगेगी। जिससे बिजली गुल होने के बाद भी गांव जगमग करता रहेगा। कार्यक्रम की  अध्यक्षता उपेंद्र मंडल तथा संचालन जदयू नेता पवन मिश्रा ने किया। सभा को सांसद प्रदीप कुमार ङ्क्षसह, प्रदेश जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, जदयू नेता ललन सर्राफ, जदयू प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम, पूर्व मंत्री मंजर आलम, नारायण झा, अजय कुमार झा, नगर परिषद अध्यक्ष रितेश राय सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। वहीं  रानीगंज लालजी उच्च विद्यालय मैदान में बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग जब सत्ता में आये तो अपराध पर नियंत्रण किया सबसे हाल का आंकड़ा केंद्र के द्वारा जारी किया गया जिसमें बिहार 23 वें नंबर पर है। विकास दर प्रतिवर्ष 12.84 तथा औसत प्रति व्यक्ति आय 10.5 है। दस लाख जीविका समूह का गठन किया। हमलोग पहले लालटेन युग में रहते थे तो हमलोगों ने बिजली की स्थिति में सुधार लाया हर घर बिजली पहुंचा दिया। जर्जर तार को बदला। और अब तो लोग खेती सिंचाई में बिजली की खपत कर रहे हैं। पहले सात सौ मेगावाट बिजली की खपत होती थी अभी छह हजार मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। सभा मे रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद थे। वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.