Move to Jagran APP

Bihar Assembly Elections 2020 : Bhagalpur Assembly के भाजपा प्रत्‍याशी के पास महज इतने रुपये नकद

Bihar Assembly Elections 2020 Bhagalpur Assembly से भाजपा प्रत्‍याशी रोहित पांडेय ने नामांकन कर लिया। नामांकन यात्रा में उनके साथ एक हजार से ज्‍यादा लोग शामिल हुए थे। इससे पहले उन्‍होंने अपने कुलदेवी और विभिन्‍न मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की थी।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Thu, 15 Oct 2020 01:40 PM (IST)Updated: Thu, 15 Oct 2020 01:40 PM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 : Bhagalpur Assembly के भाजपा प्रत्‍याशी के पास महज इतने रुपये नकद
भागलपुर विधानसभा के लिए नामांकन करने जाते रोहित पांडेय।

भागलपुर, जेएनएन। Bihar Assembly Elections 2020 : भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडेय के पास 45650 रुपये नकद है। जबकि उनकी पत्नी के पास 25850 रुपये है। रोहित के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 95.19 रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा में 897.50 रुपये है। भाजपा प्रत्याशी के पास 26 लाख 51 हजार 940 रुपये का इनोवा क्रेस्टा गाड़ी है। यह गाड़ी लोन पर लिया गया है। 14 लाख रुपये लोन बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिया है। डेढ़ लाख रुपये का तीन भर सोना, 15 हजार रुपये का ढाई सौ ग्राम चांदी और उनकी पत्नी के पास छह लाख 50 हजार का 12 भर सोना व 30 हजार रुपये का आधा किलो चांदी है। बैजानी में आवासीय भवन है।

loksabha election banner

भाजपा प्रत्‍याशी रोहित पांडेय ने किया नामांकन

भाजपा प्रत्‍याशी रोहित पांडेय ने भागलपुर विधानसभा से 14 अक्‍टूबर से नामांकन कराया। रोहित पांडेय को जदयू का भी सम‍र्थन प्राप्‍त है। नामांकन के दौरान हजारों की संख्‍या में लोग शामिल हुए। जिसमें जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा कई अन्‍य संगठन के सदस्‍य मौजूद थे। नामांकन में जागृत युवा समिति के सदस्‍यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस समि‍ति के संयोजक प्‍यारे हिंद ने बताया कि देश हित और भागलपुर के विकास के लिए भाजपा प्रत्‍याशी को समर्थन किया गया है। समिति के सारे सदस्‍य रोहित पांडेय को जिताने के लिए कार्य करेंगे।

इससे पहले, रोहित पांडेय तिलकामांझी स्थित आवास पर अपना पैतृक गांव बैजानी गए। वहां उन्‍होंने अपनी कुलदेवी का आशीर्वाद लिया। साथ ही बैजानी के विभिन्‍न मंदिरों में पूजा अर्चना की। गांव के लोगों से उन्‍होंने आशीर्वाद ली। ग्रामीणों ने उन्‍हें जीत के लिए हर संभव प्रयास करने का वचन दिया। इसके बाद वे बाबा बूढ़ानाथ मंदिर पहुंचे। वहां पूजा अर्चना की। भगवान शिव और माता पार्वती और गणेश सहित अन्‍य देवी-देवताओं का पूजन किया। शिवलिंग का अभिषेक किया। आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर पहुंचे। वहां भी उन्‍होंने शिव, पार्वती और गणेश की पूजा की। अन्‍य मंदिर गए।

इसके बाद वे स्टेशन रोड स्थित देवी बाबू धर्मशाला पहुंचे। धर्मशाला में उपस्थित तमाम एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं का उन्‍होंने आशीर्वाद लिया। वहां मौजूद केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री अश्‍वनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्‍वत चौबे ने उन्‍हें गले लगाकर बधाई दी। वे साथ-साथ नामांकन के लिए पदयात्रा के लिए निकले। स्टेशन चौक, सूजागंज बाजार, खलीफाबाग चौक, घंटाघर होते हुए रोहित पांडेय अपने समर्थकों  के साथ समाहरणालय पहुंचे। इसके बाद वे अधिवक्ता विरेश मिश्रा और प्रस्तावक डॉक्टर संजय सिंह, डॉ बिहारी लाल शाह के साथ अनुमंडल कार्यालय गए, जहां उन्‍होंने नामांकन किया। इस दौरान सारे कार्यकर्ता कचहरी चौक के पास ही रुके रहे।

पदयात्रा जुलूस के दौरान  प्रत्‍याशी पर लगातार पुष्‍प वर्षा हो रही है। लोग छत से और मार्ग में आकर उनपर फूल बारिश कर रहे थे। इस दौराना व्‍यवसायियों ने अपनी दुकान से बाहर निकलकर उनका स्‍वागत किया। लोग जगह-जगह उनको माला पहना रहे थे।

इस अवसर पर पूर्व सांसद कहकशा परवीन, विधान पार्षद डॉ एन के यादव, हरवंशमणि सिंह, नरेश मिश्रा, नभय चौधरी, अभय बर्मन, नरेश यादव, कैलाश हरि, अनूप लाल साह, अर्जित शाश्वत चौबे, सुधीर भगत, शशि मोदी, पंकज सिंह, गौरव दास, संतोष कुमार, विजय कुशवाहा, श्यामल किशोर मिश्रा, दिलीप निराला, पवन मिश्रा, विपुल सिंह, रोशन सिंह, देवव्रत घोष, अभिनव कुमार, मुरारी पासवान, इंदु भूषण झा, भोला मंडल, दिलीप राय, मुकेश हरि, मनीष दास, आशुतोष कुमार ढिल्लू, प्यारे हिंद, मुकुल प्रियदर्शी, प्रणब दास, मनीष दास, पृथ्वीराज, राजेश टंडन, कुमार श्रवण, ऋषिकेश सिंह, स्वेता सिंह, माला सिंह, किरण सिंह, नीतू चोबे, अनामिका ठाकुर, जिया गोस्वामी, अंजलि घोष, रूबी दास, श्रेष्ठा गांधी, अजीत गुप्ता, कुमार विजेंद्र रजक, प्रिंस मंडल, राज किशोर गुप्ता, शिव बालक तिवारी, बिपिन कुमार,  इम्तियाज खान, भवेश राजहंस, जीवन मंडल, गोपाल सिंह, संजीव कुमार,  भारतेन्दु मिश्रा, नभय चौधरी, आलोक सिंह बंटू, सुमन भारती, प्रतीक आनंद, मानस कुमार, महादेव रजक, बिपिन गुप्ता, अमरदीप साह, गुड्डू राय, शैलेंद्र कुमार, संदीप कुमार, योगेश पांडेय, मोहित सिंह, चंदन ठाकुर, संजय भट्ट, कैलाश ठाकुर, कुंदन कुमार, ओम राय, विष्णु शर्मा, संजय राम, प्राणिक वाजपेयी, प्रिंस मंडल, अनीश झा आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.