Move to Jagran APP

Bihar Assembly Elections 2020 : कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए 153 अतिरिक्त मतदान केंद्र

Bihar Assembly Elections 2020 कोरोना काल में मतदान की व्‍यापक तैयारी गई है। मतदान केंद्रों की संख्‍या बढ़ाई गई है। कहलगांव में पहले 330 मतदान केंद्र थे। 483 मतदान केंद्रों पर तीन लाख तीस हजार दो सौ 17 मतदाता मतदान करेंगे।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Fri, 02 Oct 2020 04:30 PM (IST)Updated: Fri, 02 Oct 2020 04:30 PM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 :  कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए 153 अतिरिक्त मतदान केंद्र
नामाकंन को लेकर बैंरिकेट लगा हुआ पार करते लोग

भागलपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में 153 अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पहले 330 मतदान केंद्र थे। 483 मतदान केंद्रों पर तीन लाख तीस हजार दो सौ 17 मतदाता मतदान करेंगे। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 लाख 30 हजार 217 मतदाताओं में से महिला मतदाता एक लाख 56 हजार 385 एवं पुरुष मतदाता 1 लाख 73 हजार 832 हैं। अनुमंडल पदाधिकारी सुजय कुमार सिंह, निर्वाचन पदाधिकारी एवं तीन सहायक निर्वाचन पदाधिकारी कहलगांव के बीडीओ विजय कुमार सौरभ, सन्हौला के बीडीओ मो. मुर्शीद अंसारी एवं गोराडीह के बीडीओ संजय कुमार ङ्क्षसह बनाए गए हैं। चुनाव के लिए 36 सेक्टर पदाधिकारी बनाए गए हैं। नामांकन पत्र अनुमंडल कार्यालय में भरा जाएगा। चुनाव शांतिर्पूण कराने के लिए एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विभिन्न थानों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कहलगांव अनुमंडल में अभी तक 3385 लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। सबसे ज्यादा पीरपैंती थाना क्षेत्र के 689 लोगों के पर एवं सबसे कम एनटीपीसी थाना क्षेत्र में 72 लोगों पर कार्रवाई की गई है। अभी तक 385 लोगों ने बंधपत्र भरा है।

loksabha election banner

विधान सभा चुनाव के लिए नवगछिया में बने नौ कोषांग

विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए गोपालपुर की बीडीओ प्रियंका ने नौ कोषांगों का गठन किया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा को कार्मिक कोषांग, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रतन कुमार चटर्जी को वाहन कोषांग, सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार को सामग्री कोषांग, अंचलाधिकारी मु. फिरोज इकबाल को विधि व्यवस्था, आचार संहिता व निर्वाचन अपराध कोषांग, कार्यपालक सहायक बमबम कुमार को प्रशिक्षण -सह-प्रेक्षक पहचान पत्र, जनसेवक मोती लाल राम को मतदाता सूची कोषांग, सीडीपीओ संगीता कुमारी को मतदाता शिक्षा, डाटा इंट्री ऑपरेटर (अंचल), मु. तनवीर आलम को ऑनलाइन प्रविष्टि /प्रतिवेदन कोषांग, अंचलाधिकारी मु. फिरोज इकबाल को पुलिस /सीपीएमएफ ठहराव कोषांग का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है।

60 अपराधियों को किया जाएगा जिला बदर

नवगछिया पुलिस जिला में चुनाव प्रभावित करने वाले 60 अपराधियों को जिला बदर किया जाएगा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि सीसीए तीन लगाकर अपराधियों को दूसरे जिलों में भेजा जायेगा। 60 बदमाशों के विरुद्ध जिला पदाधिकारी के पास भेजा गया प्रस्ताव स्वीकृत हो गया हैं। छह हजार लोगों पर 107 की कार्रवाई शुरू की गई है। बिहपुर और गोपालपुर विस चुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियां मिली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.