Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election Results 2020 : खगडिया में कांटे की टक्कर में 'लालटेन' पर लगा 'तीर'

Bihar Assembly Election Results 2020 खगडि़या में जदयू के डॉ. संजीव कुमार ने राजद के दिगंबर चौरसिया को 943 मतों से हराया। लोजपा प्रत्याशी को मात्र 11520 मतों से करना पड़ा संतोष रालोसपा और जाप प्रत्याशी पांच हजार का भी आंकड़ा नहीं कर सके पार।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Thu, 12 Nov 2020 11:31 AM (IST)Updated: Thu, 12 Nov 2020 11:31 AM (IST)
Bihar Assembly Election Results 2020 : खगडिया में कांटे की टक्कर में 'लालटेन' पर लगा 'तीर'
Bihar Assembly Election Results 2020 : खगडि़या में राजद और जदयू में कांटे की टक्‍कर

खगडिय़ा, जेएनएन। Bihar Assembly Election Results 2020 : सभी सीटों के साथ परबत्ता विधानसभा का भी चुनावी परिणाम सामने आ चुका है। यहां कुल 15 प्रत्याशियों में जदयू व राजद प्रत्याशी के बीच कांटे का संघर्ष रहा। जदयू प्रत्याशी डॉ. संजीव कुमार ने जीत दर्ज की, तो राजद प्रत्याशी दिगंबर प्रसाद तिवारी उर्फ दिगंबर चौरसिया दूसरे स्थान पर रहे। जबकि लोजपा प्रत्याशी आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबुलाल शौर्य को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। प्रथम-द्वितीय की अपेक्षा तृतीय स्थान पर रहे लोजपा प्रत्याशी के मतों में काफी अंतर रहा। कई दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों की जमानत तक नहीं बच पाई। कई प्रत्याशी पांच सौ व हजार मतों के आंकड़े को छू तक नहीं सके। कई एक से दो हजार मत पर ही सिमटकर रह गए। यूं कहे की परबत्‍ता विधानसभा सीट पर जदयू और राजद के बीच ही मुख्‍य मुकाबला था, तीसरे एवं चतुर्थ लंबर पर रहे प्रत्‍याशियों ने भी खूब जोर लगाया, लेकिन वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। हालांकि विजयी के अलावा जो प्रत्‍याशी चुनावी मेदान में डटे थे उन्‍होंने क्षेत्र में जनसराकेार से संबंध बनाए रखने की योजना बनाई है। विजयी उम्‍मीदवार क्षेत्र में विकास के लिए क्‍या काम करते हैं उस पर इनकी नजर रहेगी। 

prime article banner

 15 में 12 प्रत्याशी चार हजार के आंकड़े नहीं कर सके पार

हाल यह रहा कि 15 में 12 प्रत्याशी चार हजार के आंकड़े पार नहीं कर सके। विजेता व निकटतम प्रतिद्वंदी के बाद केवल तीसरे स्थान पर रहे लोजपा प्रत्याशी 10 हजार के आंकड़े को पार कर सके। लोजपा प्रत्याशी को भी मात्र 11 हजार 520 मत मिला।

जाने किस प्रत्याशी को कितना मिला मत

जदयू के डॉ. संजीव कुमार: 76916 विजयी

राजद के दिगंबर प्रसाद तिवारी: 75738

लोजपा के आदित्य कुमार शौर्य: 11520

निर्दलीय प्रियदर्शी दिनकर: 3594

निर्दलीय बाबूलाल शर्मा: 3392

जाप के नवीन कुमार: 3286

रालोसपा के अंगद कुशवाहा:  2751

निर्दलीय मिथिलेश कुमार दास: 1151

निर्दलीय चंदन कुमार: 952

निर्दलीय ईश्वरशरण श्रीवास्तव: 938

राष्ट्रीय जन विकास पार्टी के संजीव कुमार: 590

प्लुल्र्स पार्टी के रत्न प्रिया: 576

अंगिका समाज पार्टी के सुधीर यादव: 501

लोजपा सेक्यूलर के सिकेंद्र शर्मा: 478

राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के साहेबउद्दीन: 313


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.