Move to Jagran APP

बिहार विधानसभा चुनाव 2021: भागलपुर में 6913 पद के लिए 17 लाख 29 हजार मतदाता करेंगे मतदान, अन्य सभी जानकारी इस खबर में

Bihar Assembly Election 2021 भागलपुर में 17 लाख 29 हजार मतदाता हैं। इसमें 914404 पुरुष व 815506 महिला मतदाताओं के अलावा 76 अन्य मतदाता शामिल हैं। 3209 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 31 पद जिला परिषद सदस्य के।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Mon, 30 Aug 2021 07:39 AM (IST)Updated: Mon, 30 Aug 2021 07:39 AM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव 2021: भागलपुर में 6913 पद के लिए 17 लाख 29 हजार मतदाता करेंगे मतदान, अन्य सभी जानकारी इस खबर में
भागलपुर में 308 पद पंचायत समिति सदस्य, 238 पद मुखिया, 3049 पद वार्ड सदस्य, 238 पद सरपंच, 3049 पद पंच।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले में 6913 पद के लिए पंचायत चुनाव होगा। 17 लाख 29 हजार 986 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। जिले में 3209 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां द्वितीय चरण से चुनाव शुरू हो रहा है। द्वितीय चरण का चुनाव 29 सितंबर को है। जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या नौ लाख 14 हजार 404 और महिला मतदाता आठ लाख 15 हजार 506 हैं। अन्य मतदाता 76 है। चुनाव को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 165 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

loksabha election banner

आनलाइन कर सकेंगे नामांकन

पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों पर लडऩे वाले प्रत्याशी आनलाइन नामांकन करने के साथ-साथ आनलाइन नामांकन शुल्क भी जमा कर सकेंगे। जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्य का चुनाव लडऩे वालों को आनलाइन नामांकन व आनलाइन फीस जमा करने की सुविधा दी गई है। आनलाइन नामांकन पत्र व शुल्क जमा करने के बाद प्रत्याशी को भौतिक रूप से संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी के पास उपस्थित होकर आनलाइन किए गए नामांकन पत्र की प्रति व नाजिर रसीद की प्रति जमा करना होगा। प्रत्याशी के अलावा कोई भी दूसरा व्यक्ति नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सकेंगे। एक सेट के लिए ही नामांकन शुल्क जमा करना होगा। दूसरे सेट के लिए नामांकन शुल्क की छायाप्रति जमा करनी होगी। किसी भी पद पर नामांकन करने वाले प्रत्याशी का नामांकन शुल्क वापस नहीं होगा।

प्रशासन ने शुरू की तैयारी

पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। कोरोना को देखते हुए तैयारियां उसी अनुरूप की जा रही है। लगातार सभी को निर्देश दिए जा रहे हैं। मतदाता सूची और मतदाताओं की जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। साथ ही लगातार कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस दौरान सुरक्षात्मक दृष्टि से लगातार स्थिति पर पुलिस की नजर है।

जिले में मतदाता

प्रखंड-पुरुष-महिला-अन्य-कुल

जगदीशपुर-61908-55108-06-117022

सन्हौला-66553-61223-02-127778

शाहकुंड-73507-66023-15-139545

नारायणपुर-40557-36113-05-76675

बिहपुर-49081-44090-05-93176

खरीक-49919-45118-04-95041

नवगछिया-38804-35457-02-74263

रंगराचौक-33760-30287-02-64049

गोराडीह-52295-46986-03-99284

नाथनगर-54650-48420-05-103075

सबौर-49611-44509-02-94122

पीरपैंती-101778-88341-06-190125

कहलगांव-119424-104953-09-224386

इस्माइलपुर-15550-14435-01-29986

गोपालपुर-34529-30683-06-65218

सुल्तानगंज-72478-63760-03-136241

जिले में विभिन्न पद

प्रखंड-जिप-पंसस-मुखिया-वार्ड सदस्य-सरपंच-पंच-कुल

जगदीशपुर-02-18-14-179-14-179-406

सन्हौला-02-24-18-234-18-234-530

शाहकुंड-02-23-19-234-19-234-531

नारायणपुर-01-13-11-131-11-131-298

बिहपुर-02-17-13-163-13-163-371

खरीक-02-17-13-166-13-166-377

नवगछिया-01-14-10-134-10-134-303

रंगराचौक-01-12-10-118-10-118-269

गोराडीह-02-17-15-176-15-176-401

नाथनगर-02-19-14-187-14-187423

सबौर-02-15-13-153-13-153-349

पीरपैंती-04-36-28-369-28-369-834

कहलगांव-04-40-28-389-28-389-878

इस्माइलपुर-01-07-05-70-05-70-158

गोपालपुर-01-12-09-119-09-119-269

सुल्तानगंज-02-24-18-227-18-227-516


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.