Move to Jagran APP

BNMU प्रशासन का बड़ा फैसला : अगले सत्र से एलायड विषयों में दाखिला का मिलेगा मौका, राजभवन से हरी झंडी का इंतजार

मधेपुरा विवि के छात्रों के लिए बडी खुशखबरी है। यहां पर अब एलाइड विषयों की पढ़ाई होगी। इसके लिए विवि प्रशासन की ओर से सूची तैयार कर राजभवन भेज दी गई है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद दाखिला शुरू हो जाएगा।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Thu, 21 Jan 2021 02:53 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jan 2021 02:53 PM (IST)
BNMU प्रशासन का बड़ा फैसला : अगले सत्र से एलायड विषयों में दाखिला का मिलेगा मौका, राजभवन से हरी झंडी का इंतजार
मधेपुरा विवि के छात्र अब एलाइड विषयों में दाखिला ले सकते हैं।

जागरण संवाददाता, मधेपुरा। बीएन मंडल विवि में अगले सत्र से छात्रों को अपने मूल विषय के अलावा उससे संबंधित एलायड विषयों में भी नामांकन कराने का अवसर मिलेगा। इस बाबत विश्वविद्यालय ने एलायड विषयों की सूची तैयार कर उसे अनुमोदन के लिए राजभवन भेज दिया है। यह जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी सह उप कुलसचिव अकादमिक डॉ. सुधांशु शेखर ने दी। उन्होंने बताया कि राजभवन को एलायड सबजेक्ट की प्रस्तावित सूची के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज भी अकादमिक निदेशक प्रोफेसर डॉ. एमआइ रहमान व कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद द्वारा हस्ताक्षरित कर भेज दिया गया है।

loksabha election banner

निर्णयानुसार एलायड सबजेक्ट की प्रस्तावित सूची स्नातकोत्तर व पीएचडी कोर्स के लिए मान्य होगी। वैसे पूर्व की तरह ही किसी भी विषय में संबंधित विषय के मूल विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन संबंधित विषय के विद्यार्थियों/अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता की स्थिति में एलायड सबजेक्ट के विद्यार्थियों को नियमानुसार अवसर दिया जाएगा। किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त विद्यार्थी उस विषय से संबंधित एलायड सबजेक्ट््स से दूसरा स्नातकोत्तर डिग्री भी प्राप्त कर सकेंगे। नामांकन की शेष शर्तें पूर्ववत रहेंगी।

अब सीट खाली नहीं रहने पर नामांकन से वंचित नहीं रहेंगे छात्र, मिलेगा एडमिशन का मौका

इस तरह अब वैसे विषय, जिसमें सीट खाली रह जाती हैं, उसमें एलायड विषयों के विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे। साथ ही वैसे विद्यार्थी, जो अपने विषय में सीट उपलब्ध नहीं होने के कारण नामांकन से वंचित रह जाते हैं, वे भी एलायड सबजेक्ट में नामांकन लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। वैसे छात्र जो कम अंक रहने के कारण अपने मूल विषय में नामांकन नहीं ले पाते हैं, उनके पास एलायड सबजेक्ट चयनित करने का विकल्प रहेगा।

मालूम हो कि तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर डॉ. अवध किशोर राय के कार्यकाल में एलायड सबजेक्ट कमिटी का गठन किया गया था और तत्कालीन मानविकी संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई थी। समिति ने गहन विचार-विमर्श एवं चर्चा-परिचर्चा उपरांत विभिन्न विषयों के लिए एलाइड विषयों की सूची तैयार की। पुन: सूची के संबंध में आए सुझावों पर सम्यक् विचारोपरांत जनवरी 2020 में एलायड सबजेक्ट की सूची को अंतिम रूप दिया गया।  

इसके बाद अकादमिक निदेशक प्रोफेसर डॉ. एमआई रहमान के मार्गदर्शन में राजभवन द्वारा निर्धारित 22 प्वाइंट फार्मेट में आवश्यक सूचनाए दर्ज की गईं और उससे संबंधित सभी संलग्नक तैयार किया गया। अंतत: कुलपति प्रोफेसर डॉ. राम किशोर प्रसाद रमण के आदेश से कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद ने एलायड सबजेक्ट की प्रस्तावित सूची 15 जनवरी, 2021 को अनुमोदननार्थ राजभवन सचिवालय प्रेषित कर दी है। उम्मीद है कि शीघ्र ही राजभवन द्वारा कृपापूर्ण अनुमोदन प्राप्त हो जाएगा और फिर बीएनएमयू, मधेपुरा के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.