Move to Jagran APP

पूर्व बिहार बंद समर्थकों का उत्पात, सड़क मार्ग पूरी तरह किया अवरूद्ध

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ भारत बंद का असर सोमवार सुबह से ही पूर्व बिहार कई जिलों में दिखने लगा है। कई जगह प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को निशाना बनाया है और ट्रेनों को रोक दिया गया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 12:52 PM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 04:08 PM (IST)
पूर्व बिहार बंद समर्थकों का उत्पात, सड़क मार्ग पूरी तरह किया अवरूद्ध
पूर्व बिहार बंद समर्थकों का उत्पात, सड़क मार्ग पूरी तरह किया अवरूद्ध

भागलपुर। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ भारत बंद का असर सोमवार सुबह से ही पूर्व बिहार कई जिलों में दिखने लगा है। कई जगह प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को निशाना बनाया है और ट्रेनों को रोक दिया गया है। हालांकि रेल मार्ग बाधित करने में प्रदर्शनकारियों को बहुत सफलता नहीं मिली। सुबह आठ बजे से ही प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गए हैं और जगह-जगह आगजनी-नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं। बंद में कांग्रेस, राजद, माले, जाप के अलावा कई विपक्षी पार्टियां शामिल है। पार्टी समर्थक गैस सिलिंडर लेकर बंद करा रहे थे। कई जगह सिलिंडर लेकर कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। सड़क के बीचों बीच सिलिंडर पर बैठकर यातायात ठप किया। वाहनों के शीशे तोड़े : भागलपुर के कई इलाकों में बंद समर्थक उत्पात मचा रहे हैं। विधायक अजित शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जुलूस निकाला। आरजेडी और जाप ने बाइक जुलूस निकालकर शहर की दुकानों को बंद कराया। इस दौरान किसी भी वाहन को चलने नहीं दिया। बाइक, रिक्शा, टेम्पो आदि भी शहर में नहीं घुस सके। प्रदर्शनकारियों के हुड़दंग से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। शहर में घुसे कई कारों के शीशे तोड़े गए। बाइक, रिक्शा और टेम्पो को भी क्षतिग्रस्त किया गया। टायर जलाकर मार्ग को रोक दिया गया है। कांग्रेस, राजद, जाप, माले आदि पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक पर टायर जलाकर जमकर उत्पात मचा रहे हैं। लोहिया पुल पर राजद कार्यकर्ता टायर जलाकर प्रदर्शन किया। विधायक अजित शर्मा पैदल मार्च कर लोगों से अपनी दुकानें बंद करने की अपील कर रहे हैं। बस स्टैंड से बसों को नहीं खुलने नहीं दिया गया। बड़ी संख्या में यात्री स्टैंड पर मौजूद हैं। जिन्हें गंतव्य तक पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। ट्रेन परिचालन पर ज्यादा असर नहीं : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में बंद समर्थकों ने नारेबाजी की। ट्रेन सेवा को भी प्रभावित करने का प्रयास किया। भागलपुर से नई दिल्ली के लिए जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को 15 तक रोक कर रखा गया। लेकिन ट्रेन परिचालन पूरी तरह सामान्य रही। भागलपुर-किऊल सेक्शन पर अप और डाउन में सभी ट्रेनें आ रहीं हैं। बाका जिले में भी राजद कार्यकर्ताओं ने बाका-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सहरसा में बंद समर्थकों ने कोसी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका। हालांकि ट्रेन से उतरने के बाद यात्रियों को काफी परेशानी हुई। उन्हें गंतव्य तक जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिले। बिहपुर में रेलवे ट्रेक पर बैठकर प्रदर्शनकारियों ने रेल मार्ग को अवरूद्ध किया। खगड़िया जिला मुख्यालय की अधिकांश दुकानें बंद रही। खगड़िया स्टेशन पर अप कटिहार-हाजीपुर पैसेंजर ट्रेन को जाप कार्यकर्ताओं ने रोका। वहीं मानसी स्टेशन पर कटिहार-पटना अप इंटरसीटी एक्सप्रेस को बंद समर्थकों ने 35 मिनट तक रोका। जबकि सहरसा-मानसी रेलखंड के बदला घाट स्टेशन पर अप कोसी एक्सप्रेस 9.33 बजे से समाचार लिखे जाने तक खड़ी है। जमालपुर में बंद समर्थकों ने आउटर सिग्नल पर सूरत एक्सप्रेस को रोक दिया। विवि में कराया बंद : बंद को देखते हुए भागलपुर के ज्यादातर स्कूल और अन्य शिक्षक संस्थान पहले से ही बंद कर दिए गए थे। इसके बावजूद कॉलेज और विश्वविद्यालय को छात्र राजद सहित कई विपक्षी पार्टियों के छात्र संगठनों ने बंद कराया। विश्वविद्यालय के गेट का बंद कर दिया गया। अस्पताल में कम पहुंचे मरीज : यातायात ठप रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। मरीजों को गोद में उठाकर उनके परिजन अस्पताल ला रहे हैं। अस्पतालों में कम संख्या में मरीज पहुंचे। भागलपुर के अलीगंज के धर्मवीर यादव अपने एक वर्ष के पुत्र को गोद में लेकर इलाज के लिए ले जाते देखे देख। उनके पुत्र का पैर टूट गया है। यात्रियों को भी अपना सामान खुद से ढोकर जाना पड़ा। बुजुर्गो को काफी परेशानी हुई। व्यापार पर असर : भारत बंद को देखते हुए भागलपुर शहर के ज्यादातर सर्राफा दुकानें बंद हैं। ज्यादातर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी बंद कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने शहर के सभी बैंकों को बंद करा दिया। साथ ही पहले से ही सारे एटीएम बंद थे। धरना-प्रदर्शन कर कांग्रेस की नीतियों की आलोचना की : कहलगांव में बंद का भी व्यापक असर देखा रहा है। सड़क और एनएच पूरी तरह अवरूद्ध कर दिया गया। विधायक सदानंद सिंह और रामविलास पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि सुबह से बंद कराने में लगे हुए हैं। वहीं, सुल्तानगंज क्षेत्र में भी बंद समर्थक सक्रियता से दुकानों को बंद करा रहे हैं। सुल्तानगंज-देवघर और असरगंज-शाहकुंड मुख्य मार्ग जाम कर दिया गया। यातायात ठप है। पीरपैंती में विधायक रामविलास पासवान ने महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने साथ सड़क मार्ग और दुकानों को बंद करा रहे हैं। धरना-प्रदर्शन और भाषणबाजी जारी है। वक्ताओं ने केन्द्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया। शाहकुंड, सन्हौला, नवगछिया और नारायणपुर में सड़क मार्ग रोककर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा। अन्य जिलों में भी हुई परेशानी : बांका, लखीसराय, जमुई, मुंगेर सहित कोसी क्षेत्र में भी बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। सुबह से कही महागठबंधन के कार्यकर्ताओं सड़कों पर उतर आए। दुकान, बैंक, एटीएम, शिक्षण संस्थान बंद कराया गया। सड़क मार्ग पूरी तरह अवरूद्ध कर दिया गया है। कार्यकर्ता रेल मार्ग को भी रोकने का प्रयास कर रहे हैं। खगड़िया में बंद समर्थकों ने एनएच-31, एनएच-107, महेशखूंट-अगुवानी पथ को भी जगह-जगह जाम किया। महेशखूंट-अगुवानी पथ पर मदारपुर गांव के पास बंद समर्थकों और राहगीरों में झड़प की भी सूचना है। बांका के गांधी चौक पर दिया धरना : महंगाई को लेकर विपक्ष का भारत बंद के दौरान बांका में राजद, कांग्रेस व वाम दलों के समर्थकों ने बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी ट्रेन को आधे घंटे तक रोक दिया। इसके बाद भाकपा नेता सह पूर्व एमएलसी संजय यादव कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव ¨सह, राजद के जिला उपाध्यख अनिरूद्ध यादव के नेतृत्व में बाजार को बंद कराया। शहर के गांधी चौक पर बंद समर्थक महंगाई के विरोध में धरना पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इधर, बाराहाट में बंद समर्थकों ने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया। जबकि रजौन बाजार में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर ही धरना पर बैठ गए। हालांकि, कहीं से भी तोड़-फोड़ व उपद्रव की सूचना नहीं है। इधर, भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर यातायात ठप रहा। जगदीशपुर, रजौन, बाराहाट, बौंसी आदि में प्रदर्शनकारियों ने सड़क मार्ग पर वाहन नहीं चलने दिए। पुलिस और बंद समर्थकों में झड़प : जमुई में सुबह से ही चौक-चौराहे जाम होने लगे। बंद के दौरान कचहरी चौक पर पुलिस और बंद समर्थकों के बीच झड़प हो गई। पुलिस अपनी गाड़ी को पार कराने का प्रयास कर रही थी जिसका बंद समर्थकों ने विरोध कर नारेबाजी शुरु कर दी। जमुई बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रही। इसी प्रकार झाझा, चकाई, सोनो, खैरा, बरहट, लक्ष्मीपुर, गिद्धौर, सिकन्दरा में बंद का असर रहा। अधिकांश दुकानें बंद रही। नेशनल हाईवे सहित स्टेट हाइवे पथ पर बंद समर्थकों का कब्जा था। दुकानों को कराया बंद : मुंगेर में कार्यकर्ता घूम घूम कर दुकान बंद कराते नजर आए। बंद का सबसे अधिक असर वाहनों के परिचालन पर पड़ा। वहीं, धरहरा, तारापुर, असरगंज, टेटिया बम्बर, खड़गपुर में भी बंद का व्यापक असर दिखा। कार्यकर्ताओं ने जगह जगह सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। बंद समर्थकों ने कालेज को भी बंद करा दिया।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.