Move to Jagran APP

भागलपुर की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम, केंद्रीय मंत्री और स्पीकर ने संसद भवन में किया सम्मानित, जानिए इनकी उपलब्धि

राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के समापन के बाद भागलपुर के एसएम कॉलेज की अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा ऋषिका कुमारी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और गृह राज्य मंत्री किरण रिजजू ने सम्मानित किया।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Wed, 13 Jan 2021 07:38 PM (IST)Updated: Wed, 13 Jan 2021 07:38 PM (IST)
भागलपुर की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम, केंद्रीय मंत्री और स्पीकर ने संसद भवन में किया सम्मानित, जानिए इनकी उपलब्धि
एसएम कॉलेज की छात्रा को सम्‍मानित करते लोकसभा अध्‍यक्ष और केंद्रीय मंत्री।

 जागरण संवाददाता, भागलप। सुंदरवती महिला महाविद्यालय (एसएम कॉलेज) की छात्रा ऋषिका कुमारी संसद भवन, दिल्ली के सभागार में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव-2020 के मौके पर सम्मानित किया गया है। उन्हें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और गृह राज्य मंत्री किरण रिजजू ने प्रशस्ति पत्र सौंपा। इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया था। ऋषिका को इस सफलता पर टीएमबीयू के प्रति-कुलपति प्रो. रमेश कुमार, कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद यादव, एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमन सिन्हा ने शुभकामनाएं दी है।

loksabha election banner

राज्य स्तर पर आयोजित युवा सांसद कार्यक्रम में मिला था तीसरा स्थान

बता दें कि ऋषिका राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की स्वयंसेवक हैं। हाल ही में उन्होंने मंत्रालय द्वारा नेहरू युवा केंद्र संगठन, पटना द्वारा आयोजित बिहार राज्य युवा वर्चुअल संसद में हिस्सा लिया था। जिसमें राज्य में तीसरे स्थान पर रही थी। इसके बाद ही उनका चयन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा युवा संसद में हिस्सा लेने के लिए हुआ था। उन्होंने जिले और राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। वे मूलरूप से वारसलीगंज की रहने वाली हैं। उनके पिता अरूण कुमार झा व्यवसायी हैं। ऋषिका एसएम कॉलेज में अर्थशास्त्र प्रतिष्ठा की छात्रा हैं।

विवि के पदाधिकारियों ने दी बधाई

उनकी इस सफलता पर टीएमबीयू के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ. अनिरूद्ध प्रसाद, एसएम कॉलेज की एनएस प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. अनुराधा प्रसाद, टीएनबी कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. सुमन कुमार और डॉ. श्वेता पाठक ने भी छात्रा को बधाई दी है। प्रति-कुलपति ने कहा कि छात्रा ने अपने परिवार, कॉलेज और पूरे विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। यह बड़े गर्व की बात है। उनसे सीख लेने की जरूरत है। ऋषिका ने अपने परिवार के अलावा कॉलेज के शिक्षकों का आभार प्रकट किया है। जिनकी वजह से वे कार्यक्रम में हिस्सा लेने संसद पहुंची। उन्होंने कहा कि वे अपने अनुभव स्वयंसेवकों के साथ शेयर करेंगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.