Move to Jagran APP

Bhagalpur News: जमीन के 72 लाख रुपये मिलते ही प्रापर्टी डीलर की पांच लाख रुपये सुपारी देकर करा दी हत्‍या

जमीन लिखाने के बहाने बुलाकर मनिहारी मोड़ के पास बगीचे में उनकी बीते 22 नवंबर को ही हत्या कर दी थी। उसने हत्या के लिए पांच लोगों को पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Pankaj KumarEdited By: Mohammed AmmarPublished: Sat, 26 Nov 2022 09:51 PM (IST)Updated: Sat, 26 Nov 2022 11:35 PM (IST)
Bhagalpur News: जमीन के 72 लाख रुपये मिलते ही प्रापर्टी डीलर की पांच लाख रुपये सुपारी देकर करा दी हत्‍या
Bhagalpur News: जमीन के 72 लाख रुपये मिलते ही प्रापर्टी डीलर की पांच लाख रुपये सुपारी दे कराई हत्या

जागरण टीम, सुल्तानगंज : शाहाबाद निवासी प्रापर्टी डीलर अमित कुमार झा लापता नहीं हुए थे। उन्होंने जिसके हाथ जमीन बेची थी उसने जमीन लिखाने के बहाने बुलाकर मनिहारी मोड़ के पास बगीचे में उनकी बीते 22 नवंबर को ही हत्या कर दी थी। उसने हत्या के लिए पांच लोगों को पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी। पांच में से दो अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि अब भी फरार तीनों लोगों ने ही शव को ठिकाने लगाया था। वे लोग परिवार सहित फरार हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर शव भी खोज लिया जाएगा।

loksabha election banner

Bihar News: पटना के थाने पहुंच पत्नी बोली- मुंह पर थूक देता है पति, हाथ-पैर बांधकर करता है गलत काम

हालांकि, पुलिस टीमों ने शनिवार को दिनभर कुआं, तालाब और खेतों को छान मारा, लेकिन शव खोजने में सफलता नहीं मिली। प्रापर्टी डीलर अमित के स्वजनों ने बताया कि अमित ने लोन लेकर जमीन के लिए 72 लाख रुपये के आसपास दिए थे। रुपये मिलते ही उन लोगों ने साजिश के तहत अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है।

इधर एसएसपी बाबूराम ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अभियुक्त कटहरा निवासी अविनाश कुमार और दिनेश मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में शामिल अन्य तीन लोग फरार हैं। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने बताया है कि अमित झा की हत्या बाथ थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव में शीतला स्थान के पास बसबिट्टा के पास की गई। स्थल पर प्लास्टिक के कई गिलास मिले हैं। मृतक के कार की चाबी और चप्पल मिली है। अभियुक्त अविनाश ने बताया कि एकाउंट में रुपये आने के बाद मैंने फोन करके प्रापर्टी डीलर अमित को बुलाया। उससे कहा कि आओ आज ही जमीन का एग्रीमेंट कर देंगे, नहीं तो बाद में नहीं हो पाएगा। अमित बरात छोड़कर घर आ गया। वह मनिहारी मोड़ के पास हम लोग उसे बगीचे में ले गए। वहां कुछ लोगों को पहले से बुला रखा था तो उन लोगों ने तुरंत अमित का गला घोंटकर मार डाला। हत्या के बाद शव झाड़ी में छुपा दिया गया था। इसके बाद शव को दिलीप और उसके भाई ने कहीं ठिकाने लगा दिया है।

अविनाश अमित की गाड़ी लेकर चला गया और कमरांय के आगे सुनसान जगह पर गाड़ी छोड़ चाबी फेंककर घर चला गया। एसएसपी बाबूराम ने पुष्टि करते हुए बताया है कि अमित झा की अंतिम मोबाइल लोकेशन असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर आई। उसके बाद से अमित झा की लोकेशन बंद हो गई थी। अविनाश ने ही अपने साथियों साथ मिलकर अमित की हत्या की साजिश रची। ग्रामीण दिनेश मंडल के सहयोग से दिलीप मंडल और अन्य को हायर किया। 22 को ही अमित को बहाने से बुलाकर सुनसान जगह पर हत्या कर दी। पूछताछ में अविनाश और दिनेश मंडल ने अपराध कबूला है। अविनाश ने कहा कि पांच लाख रुपये में हत्या करने की बात हुई थी, जिसमें से कुछ रुपये एडवांस दे दिए थे।

पांच दिन से नहीं जले हैं गांव में चूल्हे : पांच दिन से लापता प्रापर्टी डीलर अमित झा के गांव शाहाबाद में कई घरों में चूल्हे नहीं जले हैं। लोग अमित की घर वापसी को लेकर राह तक रहे हैं। वहीं शनिवार को पूरे मामले से पर्दा उठ जाने के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। अमित अपने पीछे पत्नी समेत दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें- Bihar politics: पटना में बोले RSS चिंतक राम माधव- हिंदू थे पसमांदा समाज के पूर्वज, धर्म बदला; स्थिति वही


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.