आनलाइन डेस्क, भागलपुर। Bhagalpur Petrol Diesel Price: आम लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। पेट्रोल और डीजल के दाम में सरकार ने क्रमश: आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की दर से कटौती की है। यानी अब पेट्रोल प्रति लीटर 9.50 रुपये और डीजल के दाम सात रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। नया रेट आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा।
इससे भागलपुर में पेट्रोल प्रति लीटर 108.51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। यहां पर अभी एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 118.01 रुपये चुकाने पड़ते हैं। इसी तरह एक लीटर डीजल की कीमत 95.66 रुपये हो जाएगा। अभी एक लीटर डीजल की कीमत 102.66 है। इससे आम लोगों को बड़ी राहत होगी।
भागलपुर में पेट्रोल-डीजल की नई कीमत रविवार से (22 मई) का रेट
पेट्रोल : 108.51 रुपये (प्रति लीटर)
डीजल : 95.66 रुपये (प्रति लीटर)
बांका में पेट्रोल-डीजल का नया रेट
पेट्रोल : 108.30 रुपये (प्रति लीटर)
डीजल : 95 रुपये (प्रति लीटर)
जमुई में पेट्रोल-डीजल का रेट
पेट्रोल : 109 रुपये (प्रति लीटर)
डीजल : 94.09 रुपये (प्रति लीटर)
मुंगेर में पेट्रोल-डीजल का नया रेट
पेट्रोल : 108.91 रुपये (प्रति लीटर)
डीजल : 94.01 रुपये (प्रति लीटर)
लखीसराय में पेट्रोल-डीजल का नया रेट
पेट्रोल : 109.13 रुपये (प्रति लीटर)
डीजल : 96.28 रुपये (प्रति लीटर)
मधेपुरा में पेट्रोल-डीजल का नया रेट
पेट्रोल : 107.73 रुपये (प्रति लीटर)
डीजल : 94.94 रुपये (प्रति लीटर)
खगड़िया पेट्रोल-डीजल का नया रेट
पेट्रोल : 106.64 रुपये (प्रति लीटर)
डीजल : 93.95 रुपये(प्रति लीटर)
कटिहार में पेट्रोल-डीजल का नया रेट
पेट्रोल : 108.87 रुपये (प्रति लीटर)
डीजल : 95.54 रुपये (प्रति लीटर)
पूर्णिया में पेट्रोल-डीजल का नया रेट
पेट्रोल : 108.37 रुपये (प्रति लीटर)
डीजल : 95.53 रुपये (प्रति लीटर)
सहरसा में पेट्रोल-डीजल का नया रेट
पेट्रोल : 107.59 रुपये (प्रति लीटर)
डीजल : 94.82 रुपये (प्रति लीटर)
सुपौल में पेट्रोल-डीजल का नया रेट
पेट्रोल : 107.86 रुपये (प्रति लीटर)
डीजल : 95.06 रुपये (प्रति लीटर)
अररिया में पेट्रोल-डीजल का रेट
पेट्रोल : 108.87 रुपये (प्रति लीटर)
डीजल : 95.98 रुपये (प्रति लीटर)
किशनगंज में पेट्रोल-डीजल का नया रेट
पेट्रोल : 109.13 रुपये (प्रति लीटर)
डीजल : 96.21 रुपये (प्रति लीटर)
a