Move to Jagran APP

See pictures: भागलपुर पंचायत, मुखिया चुनाव; बारिश में भी नहीं रुके कदम, ग्राउंड से आ रही बेहतरीन तस्‍वीरें

भागलपुर पंचायत मुखिया चुनाव आज बिहार में चौथे चरण का मतदान हो रहा है। जिला परिषद सदस्‍य मुखिया सरपंच सहित पांच पदों के लिए मतदान जारी है। भागलपुर जमुई लखीसराय बांका मुंगेर कटिहार आदि जिलों में मतदान हो रहे हैं।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Wed, 20 Oct 2021 08:31 AM (IST)Updated: Wed, 20 Oct 2021 07:54 PM (IST)
See pictures: भागलपुर पंचायत, मुखिया चुनाव; बारिश में भी नहीं रुके कदम, ग्राउंड से आ रही बेहतरीन तस्‍वीरें
मुंगेर के असरगंज प्रखंड में बारिश तेज हो रही है। ऐसे में वोटर छाता लेकर मतदान केंद्र पहुंचे।

आनलाइन डेस्‍क, भागलपुर। बिहार में पंचायत चुनाव का मतदान जारी है। आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। भागलपुर के पू‍र्व बिहार, सीमांचल, कोसी में बारिश में भी मतदाताओं की काफी भीड़ केंद्र पर जमा है। सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। पूर्व बिहार, सीमांचल, कोसी के जिलों की बात करें तो सुपौल (राघोपुर), सहरसा (सतरकटैया), मधेपुरा (सिंहेश्वर, शंकरपुर), पूर्णिया (धमदाहा), कटिहार (मनसाही, फलका और समेली), अररिया (नरपतगंज), लखीसराय (रामगढ़ चौक), खगड़िया (गोगरी, जि. प्रा.नि. क्षे. - 13 व 14), मुंगेर (असरगंज), जमुई (सोनो), भागलपुर (शाहकुंड) और बांका (बौंसी) में मतदान हो रहा है। 

loksabha election banner

कटिहार के समेली प्रखंड के बूथ संख्या छह पर कतार में खड़े मतदाता।

लखीसराय : रामगढ़ चौक की बिल्लो पंचायत की मतदान केंद्र संख्या 57 पर महिला-पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार।

अररिया नरपतगंज के बसमतिया मध्य विद्यालय बीएमसी बसमतिया में बारिश के पानी में खड़े होकर मतदान करते मतदाता।

खगड़‍िया के मध्य विद्यालय गैछारी पार स्थित मतदान केंद्र पर जल जमाव के बीच पानी में कतारबद्ध हो अपनी बारी का इंतजार करती महिला मतदाता।

लगातार बारिश के बीच छाता लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते पूर्णिया जिले के एसपी दयाशंकर एवं जिला अधिकारी राहुल कुमार। 

खगड़िया के गोगरी के सर्किल नंबर एक के बलतारा पंचायत में लगी मतदाता की लंबी कतार।

अररिया के नरपतगंज के पोसदाहा पंचायत में आठ किलोमीटर दूरी तय कर बूथ संख्या 135 पर मतदान करने ट्रैक्टर से जाते महिला वोटर।

सहरसा में वोट गिराने के बाद अपनी प्रपौत्रीके साथ घर लौटती 85 वर्षीय गंडोल निवासी गीता देवी।

खगड़िया में बारिश के बीत छाता लगाकर मतदान केंद्र का जायजा लेते डीएम आलोक रंजन घोष व एसपी अमितेश कुमार।

सहरसा में तालाब में तब्दील प्रियवर्त उच्च विद्यालय पंचगछिया स्थित मतदान केंद्र।

किशनगंज में बारिश के कारण मतदान केंद्र में जलजामाव के बीच लोग पहुंचकर कर रहे मतदान।

पूर्णिया में वोट देने पहुंची महिलाएं।

लखीसराय में रामगढ़ चौक के एक बूथ पर मतदान कक्ष के अंदर बैठे पोलिंग एजेंट।

पूर्णिया में धमदाहा में मतदान केंद्र पर टीका लगाती महिला मतदाता।

सरसी में मतदान केंद्र के बाहर जमा पानी को पार कर मतदान के लिए पहुंचे रहे मतदाता। 

सहरसा में बारिश में छाता लेकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते वोटर।

कटिहार के फलका प्रखंड के बूथ संख्या 134 पर फ़र्श पर बैठ मतदान करा रहे चुनावकर्मी।

लखीसराय रामगढ़ चौक प्रखंड की शर्मा पंचायत में पहली बार वोट करने पहुंची महिला मतदाता।

लखीसराय में रामगढ़ चौक की शर्मा पंचायत के बूथ पर मतदाताओं की भीड़।

किशनगंज बरसात में छाता लेकर मतदान करने पहुंची महिलाएं।

बांका के बौंसी में टेंट के नीचे खड़े वोटर।

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर व शंकरपुर प्रखंड के 21 पंचायतों में मतदान हो रहा है। सिंहेश्वर के मालिकटोला बूथ पर वोट डालने के लिए लगी महिला वोटरों की कतार।

बारिश की परवाह नहीं पहले वोट: मुंगेर के असरगंज प्रखंड में अहले सुबह चार बजे से ही बारिश हो रही है। इसके बावजूद आधी आबादी का उत्साह बारिश में कम नहीं हुआ। वोट करने पहुंच रही हैं।

लखीसराय : रामगढ चौक प्रखंड की शर्मा पंचायत के रामगढ़ गांव में मतदान केंद्र संख्या 60 पर अभी भी मतदान शुरू नहीं हुआ है। ईवीएम में खराबी है।

जज्बे को सलाम: सुबह से बारिश हो रही है। लेकिन चौथे चरण के पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर मतदाताओं का उत्साह चरम पर है। खगड़ि‍या के सुदूर गोगरी सर्किल नंबर एक के कोयला पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन पीपरपांती स्थित बूथ नंबर 247 व 248 पर मतदाता बारिश से बचने को लेकर प्लास्टिकसीट ओढ़कर मतदान को लेकर कतार में लगे हुए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.