Move to Jagran APP

Bhagalpur News: गाय-भैसों को रोग से कैसे मिलेगा छुटकारा, टीम भरपूर होने के बाद भी हांफ रहा पशुपालन विभाग

गाय-भैंसों को रोग से छुटकारा दिलाने के लिए टीकाकरण किया जाना है लेकिन पशुपालन विभाग हांफ रहा है। 31 अगस्त तक जिला को हर हाल में टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए हैं। महज एक सप्ताह का समय बचा है। लेकिन...

By Abhishek KumarEdited By: Published: Thu, 28 Oct 2021 10:21 PM (IST)Updated: Thu, 28 Oct 2021 10:21 PM (IST)
Bhagalpur News: गाय-भैसों को रोग से कैसे मिलेगा छुटकारा, टीम भरपूर होने के बाद भी हांफ रहा पशुपालन विभाग
गाय-भैंसों को रोग से छुटकारा दिलाने के लिए टीकाकरण किया जाना है, लेकिन पशुपालन विभाग हांफ रहा है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। पशुपालन विभाग पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने में हांफ रहा है। 31 अगस्त तक जिला को हर हाल में टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए हैं। महज एक सप्ताह का समय बचा है। ऐसे में टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने में विभाग का पसीना छूटा रहा है। खास कर नगर निगम, शाहकुंड, खरीक आदि जगहों पर दो प्रतिशत भी टीकाकरण नहीं हो पाया है। अब विभाग ने टीकाकरण में सुस्ती बरतने वाले पशु चिकित्सकों को लेकर विभाग ने अपने तेवर सख्त कर लिए हैं। पशुपालन निदेशालय ने स्पष्ट कहा है कि बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले पशु चिकित्सकों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला को कुल छह लाख 33 हजार वैक्सीन उपलब्ध कराई गई, जिसमें 21 फरवरी तक मात्र 53 हजार 987 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा सकी है।

loksabha election banner

प्रखंड उपलब्ध कराई गई वैक्सीन टीकाकृत पशुओं की संख्या

सुल्तानगंज 29 हजार 1700

शाहकुंड 29 हजार 450

नाथनगर 30 हजार 2225

जगदीशपुर 22 हजार 1615

सबौर 34 हजार 6775

गोराडीह 38 हजार 6775

सन्हौला 47 हजार 4475

कहलगांव 52 हजार 3550

पीरपैंती 84 हजार 8300

खरीक 57 हजार 773

बिहपुर 32 हजार 2250

नारायणपुर 36 हजार 2049

नवगछिया 36 हजार 4150

गोपालपुर 38 हजार 1825

इस्माईलपुर 22 हजार 1875

रंगरा 40 हजार 2850

नगर निगम सात हजार 100

वैक्सीनेशन कम होने के प्रमुख कारण

जिला में वैक्सीनेशन कम होने का सबसे प्रमुख कारण यह है कि पशुपालन निदेशालय की ओर से भागलपुर और बांका को सबसे अंत में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई। 13 अक्टूबर को जिला को वैक्सीन उपलब्ध कराई गई। इसके बाद जिला से सभी प्रखंडों में वैक्सीन पहुंचाने में तीन दिन लग गए। 16 अक्टूबर से जिला में वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई।

त्योहार का सीजन होने के कारण टीकाकरण अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। पशुपालक भी आगे नहीं आ रहे हैं। वहीं, कई पशु चिकित्सक टीकाकरण में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

लक्ष्य हासिल नहीं करने वाले पशु चिकित्सकों पर सीधे पशुपालन निदेशालय के स्तर से कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम, शाहकुंड, खरीक आदि जगहों पर टीकाकरण की स्थिति काफी ङ्क्षचताजनक है। सभी पशु चिकित्सकों से फोन पर बात कर टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। मैं स्वयं स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण करूंगा। -डा. राजेश कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.