भागलपुर, जागरण संवाददाता: ब्राउन शुगर-स्मैक बचने वाले दागियों का विरोध करने पर इशाकचक थानाक्षेत्र के भीखनपुर गुमटी संख्या-दो में मंगलवार को हमला करने वाले अपराधियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। जख्मी रामविलास दास के लिखित बयान पर ठाकुर दास, शशि कुमार, चिंटू दास, अमरजीत कुमार, प्रदीप कुमार, सूलो दास, मुकेश दास, विकास दास, सकरू दास उर्फ विक्की, रोहित दास को नामजद आरोपित बनाया है।
इशाकचक पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने मोहल्ले में विशेष गश्ती करने और नशे के काले धंधे में शामिल दागियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया है।
जान से मारने की दी थी धमकी
मालूम हो कि नशे के काले धंधे का विरोध करने पर 50 वर्षीय राम विलास दास, सचिता दास, गौरी देवी, सोनी देवी, विजय दास, राहुल कुमार को बेरहमी से मंगलवार को पीटा गया था। इशाकचक थानाक्षेत्र के झोपपड़पट्टी में ब्राउन शुगर-स्मैक बेचे जाने का विरोध करने पर इन्हें यह भी धमकी मिली कि आगे विरोध किया तो उनकी जान ले लेंगे। मारपीट में जख्मी लोगों ने पुलिस को गुमटी संख्या-दो, भीखनपुर और झोपड्पट्टी में अमरजीत उर्फ बीसिया का ग्रुप नशे के काले धंधे का संचालन करने की जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें- Bihar: बांका के सरकारी स्कूल पर पड़ी चोरों की नजर, MDM का राशन पूरा साफ, टेबल-कुर्सी और पंखा तक नहीं छोड़ा