Move to Jagran APP

Events in Bhagalpur Today 20th January 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. बुधवार 20th January 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विभिन्‍न जिलों में धन संग्रह का कार्यक्रम चल रहा है। साथ ही परीक्षा की भी तैयारी हो रही है।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 07:43 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 07:43 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 20th January 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास
बुधवार 20th January 2021 को यहां होने वाले कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं।

Events in Bhagalpur Today :  बुधवार 20th January 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

loksabha election banner

20 जनवरी : (बुधवार)

इंटर परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र जारी

बांका जिले के 22 हजार इंटर परीक्षार्थियों के लंबित प्रवेश पत्र सोमवार को बोर्ड ने जारी कर दिए हैं। इससे छात्रों की परेशानी कम हुई है। अब बुधवार से सभी इंटर कॉलेजों में प्रवेश पत्र लेने के लिए परीक्षार्थी की भीड़ लगेगी। इसके वितरण में छात्रों को हुई असुविधा आदि पर केंद्रित खबर दी जाएगी।

आज डीआरएम करेंगे वार्षिक निरीक्षण

भागलपुर : मालदा रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) यतेंद्र कुमार बुधवार को साहिबगंज से धनौरी के बीच वार्षिक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान स्टेशनों पर चल रही योजनाओं को भी देखेंगे। हालांकि, भागलपुर में कोई कार्यक्रम नहीं है। जमालपुर से धनौरी तक के स्टेशनों पर निरीक्षण करेंगे। साहिबगंज इंटरसिटी में इनका कोच जुड़ा रहेगा। जमालपुर से लाइट इंजन से मालदा टाउन लौटेंगे।

भागलपुर -गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर गुरुद्वारा में प्रकाशोत्सव, 11 बजे से

भागलपुर -बैठक : अपराध को लेकर एसएसपी करेंगी, एसएसपी कार्यालय, 12 बजे

भागलपुर  -निरीक्षण : डीआरएम का वार्षिक निरीक्षण, जंक्शन, 4 बजे

बांका:  धान खरीद में गति के लिए प्रशासनिक समीक्षा बैठक ।

अररिया: 30 वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्रॉफी अररिया क्रिकेट एकेडमी और एसआर ब्लू के बीच खेला जाएगा 10 बजे से।

जमुई: कोरोना जांच : सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमण , 10:30 बजे से।

जमुई: बैठक : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में दिशा की , 11 बजे।

जमुई: गुरुनानक जयंती : जिले के गुरुद्वारों में सिख धर्मावलंबी करेंगे पूजा-अर्चना, सुबह 8 बजे।

लखीसराय: अनशन और धरना जारी : बड़हिया में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आमरण अनशन व  मननपुर में धरना जारी।

लखीसराय: जागरूकता कार्यक्रम : सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम।

प्रशिक्षण : सदर अस्पताल के सभागार में प्रसव कक्ष की नर्सों को मिलेगा प्रशिक्षण।

पूर्णिया: गुरुनानक जयंती पर कार्यक्रम।

सहरसा: कार्यशाला: परिवार कल्याण पर विजया होटल में 11 बजे से।

सहरसा: निरीक्षण: सहरसा स्टेशन का डीआरएम द्वारा 9.30 बजे।

सहरसा: बैठक: समाहरणालय में विकास कार्यों से संबंधित 11 बजे।

सहरसा: आमसभा: सोनवर्षा के विभिन्न पंचायतों में भू-सर्वेक्षण को ले एक बजे।

कटिहार: -कोरोना टीकाकरण, नौ केंद्रों पर 10 बजे से।

कटिहार:  - स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा, चार केंद्रों पर 9.30 बजे से।

सुपौल: - भूकंपरोधी भवन निर्माण का प्रशिक्षण जारी।

सुपौल: - मिशन परिवार विकास अभियान जारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.