Move to Jagran APP

Bhagalpur coronavirus update: जिले में कोरोना विस्‍फोट, 10 हजार से ज्‍यादा मरीज कोरोना की चपेट में

Bhagalpur coronavirus update जिले में पहली बार एक दिन में मिले 305 कोरोना संक्रमित। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय का चिकित्सक समेत शहरी क्षेत्र में 91 आए चपेट में। संक्रमितों में 12 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के युवा भी शामिल। भीखनपुर में एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Mon, 12 Apr 2021 10:15 AM (IST)Updated: Mon, 12 Apr 2021 10:15 AM (IST)
Bhagalpur coronavirus update: जिले में कोरोना विस्‍फोट, 10 हजार से ज्‍यादा मरीज कोरोना की चपेट में
भागलपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी बढ़ गया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur coronavirus update: जिले में पहली बार कोरोना के 305 संक्रमित मिले हैं। यह चौकाने वाले आंकड़े हैं। अगर लोग कोरोना के प्रति सचेत नहीं हुए तो संक्रमितों की संख्या इससे ज्यादा भी बढ़ सकती है। गत वर्ष पहली बार अगस्त में 195 संक्रमित मिले थे, लेकिन रविवार को यह आंकड़ा पार कर गया। शहरी क्षेत्र में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के चिकित्सक समेत 91 लोग संक्रमित मिले हैं। भीखनपुर गुमटी संख्या एक के एक ही परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित हुए हैं। 

loksabha election banner

सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि शहर में 91 लोग संक्रमित मिले। अस्पताल के 35 वर्षीय चिकित्सक, 32 वर्षीय महिला स्वास्थ्यकर्मी, आदमपुर के फिजीयोथेरापिस्ट और उनकी 12 वर्षीय पुत्री, जोगसर थाना, नाथनगर, कोतवाली के सिपाही भी संक्रमित हुए। साथ ही रेलवे जक्शन की 25 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी, पुलिस लाइन का 61 वर्षीय पुलिसकर्मी, समारहणालय का 58 वर्षीय प्रधान लिपिक, भीखनपुर के एक परिवार के 45 वर्षीय व्यक्ति, उनकी पत्नी, 15 और 19 वर्ष का बेटा, गुमटी संख्या दो के 27 वर्ष का युवक, 13 वर्ष की बच्ची, बरारी में 38, 36, 42, 21, 22 वर्षीय युवक, मोहद्दीनगर में 30 और 26 वर्ष का युवक, आदमपुर में 50 वर्ष की महिला, इसाकचक में 42, 25, 23 वर्ष का युवक, मिरजानहाट में 14 वर्ष की किशोरी, 20, 24 और 41 वर्ष का युवक, कुतुबगंज में 26 और 27 वर्ष का युवक, परबत्ती में 52 वर्ष की महिला, 28 और 38 वर्ष का युवक, बड़ी खंजरपुर में 28 वर्ष का युवक, गौशला रोड में 30 और 35 वर्ष की महिला, सुर्खीकल की दो महिलाएं, बूढ़ानाथ और मानिक सरकार, रेलवे कॉलनी में 53, 47 वर्ष के व्यक्ति, सैंडिस कंपाउंड में 27 वर्ष का युवक, कमलानगर, तिलकामांझी, लालबाग, लहेरी टोला, बरहपुरा, रेकाबगंज, तातारपुर, मायागंज, वारसलीगंज आदि मोहल्लों में भी युवा और बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

10782 लोग हो चुके हैं संक्रमित

अबतक जिले में 10782 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 9914 लोग स्वस्थ भी हुए, 91 मरीजों की मौत भी हुई। सक्रिय मरीजों की संख्या 779 है। रविवार को 112 मरीज स्वस्थ हुए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.