बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी : जनरल कोच के यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, आरक्षण को लेकर आया बड़ा बदलाव
बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी यात्री अब जनरल टिकट पर करेंगे सफर। जनरल कोच में यात्रा के लिए आरक्षण यानी रिजर्वेशन कराना पड़ रहा था। रेलवे ने दी स्वीकृति यात्रियों को मिली बड़ी राहत। जमालपुर से बांका के लिए एक मात्र ट्रेन है इंटरसिटी।

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। कोरोना की पहली लहर के बाद जब रेलवे ने भी अपनी यात्री सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी थी, बाद में स्थिति नियंत्रित होने के साथ धीरे-धीरे ट्रेन सेवाओं को तो शुरू किया गया, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित यानी जनरल टिकट वाले कोचों की व्यवस्था खत्म कर दी गई। जनरल कोच में यात्रा के लिए आरक्षण यानी रिजर्वेशन कराना पड़ रहा था। करीब दो बाद अब रेलवे ने बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल इंटरसिटी के जनरल कोच में आरक्षण का बाध्यता खत्म कर दिया है। अब एक्सप्रेस टिकट पर यात्री सफर कर सकते हैं। मालदा मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार ने बताय कि 14 अप्रैल से इंटरिसटी के जनरल कोच डीएल-एक कोच से लेकर आठ तक यात्री साधारण टिकट काउंटर से एक्सप्रेस का टिकट लेकर सफर कर सकते हैं। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
चार दिन पहले छह दिन चलने की मिली थी स्वीकृति
बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन की जगह छह दिन चलाने की स्वीकृति पूर्व मध्य रेलवे ने दी है। जमालपुर से बांका के लिए इंटरसिटी ही एक मात्र ट्रेन है। ऐसे में जिले के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। दो दिन बाद सप्ताह में छह दिन यात्री ट्रेन से सफर कर सकेंगे। दरअसल, कोरोना की पहली लहर में बांका इंटरसिटी को रद कर दिया गया था। 10 दिसंबर 2020 से बांका इंटरसिटी का परिचालन अप और डाउन दिशा में परिचालन में रेलवे ने बदलाव कर दिया था। एक दिसंबर 2020 से बांका इंटरसिटी दोनों दिशाओं में तीन-तीन दिन ही चल रही है। ट्रेन का सप्ताह मेंं परिचालन अवधि कम हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। परिचालन का बारंबारता बढऩे से यात्रियों को काफी सहूलियत हो रही है।
हावड़ा की पहली ट्रेन कवि गुरु का बदलेगा लुक, एलएचबी से चलेगी
जमालपुर- हावड़ा बीच चल रही कवि गुरु एक्सप्रेस के यात्री अब एलएचबी (लिंं हाफमेन बुश) कोच में सफर करेंगे। इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब झटका महसूस नहीं होगा। पहले से आरामदेय सफर होगा। कवि गुरु एक्सप्रेस में एलएचबी रैक लगाने की हरी झंडी मिल गई है। अभी इस ट्रेन का परिचालन आइएफसी कोच से हो रहा है। जमालपुर से हावड़ा के बीच चल रही कवि गुरु एक्सप्रेस का लुक इसी माह में बदल जाएगा। कवि गुरु हावड़ा के लिए पहली ट्रेन होगी, जो एलएचबी कोच से चलेगी। एलएचबी रैक लगने से सीटों की संख्या बढ़ जाएगी। एसी चेयर की दो कोच होगी। पुरानी रैक के एक साधारण कोच में 90 यात्रियों की बैठने की क्षमता होती है। इसमें 106 होगी। नागिर उड्ययन मंत्रालय के सदस्य आशुतोष कुमार ने बताया कि एलएचबी रैक का परिचालन के लिए पूर्व रेलवे के सीपीटीएम से बात हुई है। जल्द ही कवि गुरु एक्सप्रेस का परिचालन एलएचबी रैक से होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।