भागलपुर में बनेगा एक और अंडरपास, सबौर के बंशीटीकर के पास स्थल चिन्हित, यहां लगातार हो रहा था हादसा
भागलपुर में एक और अंडरपास का निर्माण होगा। सबौर के बंशीटीकर के पास इसके लिए स्थल चिन्हित किया गया है। दरअसल यहां पर लगातार हादसा हो रहा था। इस स्थल को ब्लैक स्टाप के रूप में चिन्हित किया गया...

संस. भागलपुर। सबौर बंशीटीकर बाइपास पर अब हादसे नहीं होंगे। यहां ब्लैक स्पाट के नीचे अंडर पास बनेगा। एनएचएआइ के जीएम अवधेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए अपने अधिकारियों को तकनीकी जांच कर प्रतिवेदन देने की बात कही है। प्रतिवेदन समर्पित होते ही जनहितार्थ त्वरित अंडर पास बनने की पहल होगी।
शहर का लाइफ लाइन है विक्रमशिला सेतु से जुड़ा बाइपास
शहर की लाइफ लाइन विक्रमशिला सेतु को जोडऩे वाला बाइपास पर पिछले चार पांच वर्षों से 24 घंटा गाडिय़ां फर्राटे भरती हैं। बाइपास काफी व्यस्त रहता है। सबौर प्रखंड के बंशीटीकर ग्लोकल अस्पताल के पास आसपास के लोग बाइपास पार करते हैं। सड़क पार करने के दौरान अब तक दर्जनों सड़क दुर्घटना हो चुकी है। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है साथ ही दो दर्जन से ज्यादा जख्मी हुए हैं। अक्सर दुर्घटना होने के कारण अब यह जगह ब्लैक स्पाट के रूप में चिह्नित हो गया है। आये दिन यहां दुर्घटना होती ही है। क्यों कि पथ ढलान पर है और भारी वाहन काफी तेजी से चलता है। ऐन वक्त पर सामने लोगों के आ जाने पर ट्रक अनियंत्रित हो जाता है और लोग काल के गाल में समा जाते हैं।
अंडर पास से 10 हजार लोगों का होगा आवागमन
अंडर पास बनने से सबौर, लोदीपुर, जीछो, सरधो, बंशीटीकर, धनकर, गोपालपुर गांव सहित दर्जन भर से ज्यादा आसपास में बसी नई कोलोनी के लोगों का उसी जगह होकर आना जाना है। अभी बाइपास पार कर ही आने जाने का एक मात्र रास्ता है।
अंडर पास बनने से तकरीबन 10 हजार लोग रोज सुरक्षित आ जा सकेंगे। शहर के समीप बसे लोगों के लिए यह अंडर पास लाइफ लाइन होगा। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी को जदयू के प्रदेश महासचिव मो.अजमल अशरफी और एमएलसी डा. एनके यादव ने इस संबंध में पत्र देकर बाइपास के नीचे अंडर पास बनाने का आग्रह किया था।
स्थल से तकनीकी और जनहित की उपयोगिता का सर्वे कराया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर अंडर पास बनाने का पहल जल्द किया जाएगा। -अवधेश कुमार, जीएम, एनएचएआइ, नई दिल्ली

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।