Move to Jagran APP

गजब : दिल्ली में था युवक, पूर्णिया में बबीता ने दी कोरोना प्रीकॉशन्स डोज की सूई

Amazing पूर्णिया का शुभम कुमार 15 दिनों से दिल्ली में है। पूर्णिया में शनिवार को उसके कोरोना का प्रीकॉशन्स डोज पड़ गया। मोबाइल स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 वैक्सीन सर्टिफिकेट भेजे जाने के बाद शुभम चौंक गया। इसकी शिकायत शुभम में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से की है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Sun, 26 Jun 2022 08:04 AM (IST)Updated: Sun, 26 Jun 2022 08:04 AM (IST)
गजब : दिल्ली में था युवक, पूर्णिया में बबीता ने दी कोरोना प्रीकॉशन्स डोज की सूई
Amazing : कोरोना प्रीकॉशन्स डोज लेने में अनियमितता।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया के मधुबनी ठाकुरबाडी निवासी युवक शुभम कुमार गत 15 दिनों से दिल्ली में है, इधर पूर्णिया में शनिवार को उसके कोरोना का बूस्टर डोज पड़ गया। मोबाइल पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 वैक्सीन सर्टिफिकेट भेजे जाने के बाद शुभम भौचक रह गया। इस सर्टिफिकेट में बताया गया है कि कुमार शुभम वर्मा ने 25 जून 2022 को सफलतापूर्वक कोविशिल्ड का बूस्टर डोज पूर्णिया के पूर्व प्रखंड स्थित वैक्सीन सेंटर से वैक्सीन ले लिया गया है।

loksabha election banner

शुभम ने दूरभाष पर बताया कि उसने कोविशिल्ड का पहला और दूसरा डोज ले लिया है। बूस्टर डोज अभी तक नहीं लिया है। न तो उनको बूस्टर डोज कब लेना है, इस संबंध में कोई पूर्व जानकारी दी गई। भेजे गए सर्टिफिकेट में बूस्टर डोज देने वाले एएनएम के रुप में बबीता दास का नाम अंकित है। इधर सिविल सर्जन डा एसके वर्मा ने बताया कि यह मानवीय भूल से हो गया होगा। इसे संशोधित कर दिया जाएगा।

आज आएगी 52 बंदियों की आरटीपीसआर जांच रिपोर्ट, सभी क्वारंटाइन

संवाद सहयोगी, मुंगेर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आकड़े को देखते स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, पीएचसी, हेल्थ वेलनेंस सेंटर सहित अन्य स्थानों पर कोरोना जांच की जा रही है। चार दिनों में जिले में कोरोना के नए एक्टिव मरीजों की संख्या तीन पहुंच गई है। मंडलकारा में बंदी के पाजिटिव होने के बाद जेल उपाधीक्षक सोहन कुमार ने शनिवार को 52 बंदियो की जांच कराई। एंटीजन किट से कराया, सभी की जांच रिर्पोट निगेटिव आई। सभी का आरटीपीसीआर जांच रिर्पोट आना अभी बाकी है। 53 बंदियो को क्वारंटाइन में रखा गया है। शनिवार को एक भी नया मरीज नही मिला है। इधर जिले में संक्रमण के पहले चरण से अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 16,999 हो चुकी है। इलाज के बाद 16,723 मरीज ठीक हो चुके हैं। 273 मरीजों की मौत हुई है। शुक्रवार को जिले में कुल 1,629 संदिग्धों का कोविड जांच किया गया। इसमें से 672 मरीजों के सैंपल की जांच एंटीजेन टेस्ट किट से किया गया। 26 सैंपल का जांच ट्रूनेट मशीन से किया गया। 999 संदिग्धों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.