Move to Jagran APP

जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप : प्रतियोगिता में रितेश और अभिराज का दबदबा, एकल के खिताब रवि को

इंडोर स्टेडियम में अमर शंकर सहाय मेमोरियल जिलास्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्‍न हो गया। प्रतियोगिता में कई नए खिलाड़ी उभरे। दर्शकों ने भी आनंद लिया।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Mon, 13 May 2019 12:47 PM (IST)Updated: Mon, 13 May 2019 12:47 PM (IST)
जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप : प्रतियोगिता में रितेश और अभिराज का दबदबा, एकल के खिताब रवि को
जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप : प्रतियोगिता में रितेश और अभिराज का दबदबा, एकल के खिताब रवि को

भागलपुर [जेएनएन]। इंडोर स्टेडियम में अमर शंकर सहाय मेमोरियल जिलास्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग एकल के खिताब पर रवि रमण ने कब्जा जमाया। फाइनल में रवि ने कुमार रितेश को दो-एक सेट के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में पराजित किया। पुरुष वर्ग के युगल के विजेता ट्रॉफी पर कुमार रितेश और रवि रमण की जोड़ी ने कब्जा जमाया। इस वर्ग में रुपेश और श्रीकांत की जोड़ी उपविजेता रही।

loksabha election banner

बालक वर्ग अंडर 17 फाइनल मैच में अभिराज ने तन्नय आंनद, बालिका वर्ग अंडर 17 में जेनिफर प्रिया ने अंजली झा, बालक वर्ग अंडर 19 में अभिराज ने शिवम जैन को, डबल में अनिश आनंद और अभिराज की जोड़ी ने आदित्य आनंद और रोहित की जोड़ी को पराजित कर जीत दर्ज किया। आयु वर्ग 35 प्लस डबल में लिजो मैथू और रोबिन की जोड़ी ने प्रशांत और कृष्णा को एवं मास्टर युगल प्रतियोगिता में नवीन सिंह और आभा सिंह की जोड़ी ने प्रवीण सिंह और रितू सिहंड की जोड़ी को लगातार दो सेटो में पराजित किया।

नौ वर्ष के आयु वर्ग के बालक में रिषभ सिन्हा ने अमृत राज को दो सेट एवं बालिका वर्ग में प्रज्ञा ने जिज्ञासा को 2-1 से पराजित किया। अंडर 11 बालक वर्ग में शिवेन सिद्धार्थ ने क्षितिज शांडिल्य को, बालिका वर्ग में सृष्टि प्रिया ने सुभी प्रज्ञा को हराया। अंडर 13 बालक वर्ग में साहिल ने तन्मय को, बालिका वर्ग में अदिति दिव्या ने अभीश्री को हराया। अंडर 15 बालक वर्ग में कुमार स्वराज ने और डबल में रिशु और दीपक की जोड़ी ने बाजी मारी।

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक मिथिलेश कुमार, दिवेश कुमार, राजू कुमार, शेखर, अंजू कुमारी थे। मुख्य अतिथि टीएमबीयू के कुलपति प्रो. एलसी साहा, बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रो. तपन कुमार घोष, एच.एफ. खान, सत्यजीत सहाय, डीएसओ प्रमोद यादव, डॉ. शाहिद रजा जमाल ने विजेता और उपविजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन राजेश नंदन ने किया। कुलपति ने खिलाडिय़ों का उत्सावर्द्धन करते हुए कहा कि आप खेल भावना से खेलें, हार-जीत जीवन का अंग है। जो आज हारा है वो कल अवश्य जीतेगा।

डीएम भी बने थे प्रतिभागी

जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में इन्डोर स्टेडियम में चल रहे अमर शंकर सहाय मेमोरियल चैंपियनशिप-2019 के तीसरे दिन शनिवार को कई महत्वपूर्ण मैच हुए थे। प्रतिभागियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इसका फाइनल मुकाबला रविवार को हुआ।

शनिवार को अंडर-15 के बालक वर्ग के सेमीफाइनल में कुमार स्वराज ने सीधे सेटों में दीपक कुमार को पराजित किया था। दूसरे सेमीफाइनल में रिशु कुमार ने राहुल को हराया था। अंडर-17 के बालक वर्ग में तनय आनंद तथा अभिराज ने अनीश आनंद दास और शिभम जैन को हराया। बालिका वर्ग-9 में शाम्भी प्रभा ने वाणी को पराजित किया। वहीं, जिज्ञासा महाराणा ने विधि केजरीवाल को शिकस्त दी। बालिका वर्ग-11 में सृष्टि प्रिया ने वाणी तथा शुभी प्रभा ने सेजल गौतम को पटखनी दी। अंडर-13 में अभि श्री तथा अदिति दिव्या ने वाणी भलोटिया तथा सृष्टि प्रिया को हराया। वहीं, मैच का मुख्य आकर्षण युगल पुरुष वर्ग मैच रहा। इसमें जिलाधिकारी प्रणव कुमार और मिथलेश कुमार की जोड़ी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में कृष्णा झुनझुनवाला और प्रशांत साह को कड़ी टक्कर दी। हालांकि मैच का रिजल्ट कृष्ण झुनझुनवाला के पक्ष में रहा।

11 रनों से बीआरए ने एसके हॉस्टल को हराया

टीएनबी कॉलेज अंतर छात्रावास क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच एसके हॉस्टल और बीआर अंबेडकर छात्रावास के बीच हुआ। टॉस जीतकर एसके हॉस्टल ने पहले क्षेत्ररक्षण लिया। निर्धारित ओवर में बीएआर की पूरी टीम ने 98 रन बनाए। प्रेम ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली। वहीं, जवाब में उतरी एसके हॉस्टल की टीम महज 87 रन पर ही ढेर हो गई। बीआरए ने यह मैच 11 रनों से जीता। मैच का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. संजय कुमार चौधरी ने किया। इस मौके पर मैथिली विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमिताभ चौधरी और दर्शनशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ. चंदन कुमार थे। वहीं, शाम में दूसरा मैच जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास और पूर्वी छात्रावास के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पूर्वी छात्रावास की टीम ने 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। धर्मेन्द्र ने 36 रन की पारी खेली। वहीं, कर्पूरी ठाकुर की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 94 रन ही बना सकी। अंपायर की भूमिका में निर्मल और रवि थे। स्कोरर प्रेम मंडल और रेफरी मनीष शिव पूनम थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.