आकाश के हुनर के कायल हुए बालीवुड के दिग्गज, करण जौहर ने कहा इससे बेहतर परफॉर्मेंस नहीं देखा, भावुक हुईं परिणीति चोपड़ा

बिहार के भागलपुर निवासी आकाश सिंह कलर्स चैनल के रियल्टी शो हुनरबाज में भाग ले रहे हैं। नृत्य और जिमनास्टिक में दक्ष आकाश की प्रतिभा देख बालीवुड के दिग्गज हैरान हैं। मिथुन चक्रवर्ती परिणीति चोपड़ा करण जौहर ने आकाश की प्रतिभा की जमकर तारीफ की।