आखिर राजद क्‍यों चाहती है बिहार में शराबबंदी खत्‍म हो, उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्‍वी पर उठाए कई सवाल

बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अररिया पहुंचे। उन्‍होंने राजद और इसके नेता तेजस्‍वी यादव पर आलोचना की। कहा कि जब राजद ने दोनों सदनों में सरकार के साथ मिलकर शराब बंदी कानून किया था पास अब कर रही है तमाशा।