Move to Jagran APP

डीजे बंद करने के विवाद में युवक की हत्या, गांव में दो पक्षों में तनाव Bhagalpur news

भागलपुर के जगदीशपुर इलाके में एक मामूली विवाद ने हत्‍या का रूप धारण कर लिया। डीजे बजाने और बंद करने को लेकर विवाद हुआ था।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Wed, 11 Mar 2020 02:28 PM (IST)Updated: Wed, 11 Mar 2020 02:28 PM (IST)
डीजे बंद करने के विवाद में युवक की हत्या, गांव में दो पक्षों में तनाव Bhagalpur news
डीजे बंद करने के विवाद में युवक की हत्या, गांव में दो पक्षों में तनाव Bhagalpur news

भागलपुर, जेएनएन। जगदीशपुर इलाके के भड़ोखर गांव में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने विष्णु देव मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बुधवार को दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी और मारपीट हुई। इसमें विष्णु देव मंडल के भाई किशन मंडल तथा गर्भवती बबीता देवी बुरी तरह जख्मी हो गईं। बबीता रिश्ते में मृतक की चचेरी भाभी हैं। बहन उमा देवी को को हल्की चोटें आई है। इस दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

loksabha election banner

खुलेगी पुलिस चौकी

मंगलवार की रात गाना बजाकर होली मनाते समय विष्णु को गोली मार दी गई थी। स्वजनों ने गांव के ही मु. झाखस और मु. पुतुन को आरोपित बनाया था। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने विशेष टीम गठित की। टीम ने 14 घंटे के भीतर दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने गांव में अस्थायी पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर शांति बहाल कर दी गई है।

मजिस्ट्रेट के साथ रहेगी फोर्स की तैनाती

घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सदर एसडीओ आशीष नारायण, लॉ एंड आर्डर डीएसपी निसार अहमद शाह समेत दर्जन भर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया गया। पूरा इलाका पुलिस छावनी में बदल दिया गया। जिलाधिकारी ने अगले आदेश तक मजिस्ट्रेट के साथ फोर्स को तैनात कर दिया है।

 

ताड़ी और शराब की होती है बिक्री

शांति समिति की बैठक में कुछ ग्रामीणों ने खुलेआम ताड़ी और शराब बिक्री की शिकायत की। उनकी मांग थी कि इसे तत्काल बंद कराया जाए। इसे ही विवाद का जड़ बताया। बैठक में सभी आलाधिकारियों के अलावा बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता, सीओ सोनू भगत, सन्हौली पंचायत के मुखिया मुहम्मद सऊद, सरपंच मुहम्मद मरगूब, सरदारपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय चौधरी उर्फ गुलाम चौधरी, बलुआचक पंचायत के मुखिया मुकेश मंडल, सरपंच जवाहर यादव, गोराडीह के पूर्व जिला परिषद सदस्य गोपाल यादव, गोराडीह राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद उर्फ गोलू आदि शामिल थे।

शव को गांव ले जाने पर अड़ गए थे स्वजन

जगदीशपुर के भड़ोखर गांव के विष्णु देव मंडल के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। वे लोग शव को गांव ले जाना चाह रहे थे, लेकिन वहां तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस ने उन्हें शव को गांव ले जाने से मना किया। वे लोग इस बात के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। हंगामा की स्थिति देख सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह समेत बरारी, जीरोमाइल और जोगसर पुलिस पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। अधिकारियों ने स्वजनों का काफी समझाया। कई घंटे तक उहपोह की स्थिति के बाद स्वजन अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए।इस दौरान जीरोमाइल थानेदार राजरतन, बरारी चौकी इंचार्ज नवनीश कुमार और जोगसर इंचार्ज विश्वबंधु कुमार सुरक्षा में तैनात रहे।

 

गांव में फिलहाल मौजूद रहेंगे पुलिस के जवान

मृतक विष्णुदेव मंडल छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। पिछले वर्ष दो मई 19 को उसकी शादी रजौन थाना क्षेत्र के मधाय गांव निवासी पूजा देवी के साथ हुई थी। पत्नी, बड़ा भाई अमरनाथ मंडल, ब्रह्मदेव मंडल और बहन उमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। विष्णुदेव के पिता अशोक मंडल कपड़े की फेरी का काम करते हैं। विष्णुदेव गुजरात में रहकर सिलाई का काम करता था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.