Move to Jagran APP

Events in Bhagalpur Today 25th July 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. 25 जुलाई 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। कोरोना टीकाकरण जारी है। भागलपुर में लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की बैठक होगी। भारतीय जनता पार्टी की भी बैठक है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Sun, 25 Jul 2021 07:40 AM (IST)Updated: Sun, 25 Jul 2021 07:40 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 25th July 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास
भागलपुर में आज होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

Events in Bhagalpur Today. 25 जुलाई 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

loksabha election banner

भागलपुर - कैंप : चंपानगर स्थित नसिंग होम में कोवैक्सीन का टीका 11 बजे

भागलपुर - बैठक : भाजपा विजय मित्रा नगर मंडल का बूढ़ानाथ शीला विवाह भवन में 12:30 बजे

भागलपुर - बैठक : लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी का 7 बजे

बांका - बैठक : भाजपा की डेरू गांव में, तीन बजे

बांका - टीकाकरण : गांधी चौक पर नाइन टू नाइन शिविर में, नौ बजे से

अररिया: आयोजन: फुलकाहा नया टोला भगवती मंदिर में महा अष्टयाम संकीर्तन का। समय 4 बजे।

अररिया: बैठक: फुलकाहा हाई स्कूल में अभाविप की। समय 2 बजे।

पूर्णिया: टीकाकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे डीएम।

सहरसा: टीकाकरण: जीएनएम स्कूल में सुबह नौ बजे से।

सहरसा: गोष्ठी: गायत्री शक्तिपीठ में साप्ताहिक दस बजे।

सहरसा: भ्रमण: पूर्वी कोसी तटबंध का डीएम द्वारा 12 बजे।

सहरसा: दीपांजलि- पूरब बाजार ठाकुरबाड़ी में संध्या छह बजे।

खगडिय़ा: टीकाकरण: कोरोना से बचाव को लेकर परबत्ता सीएचसी में, 10.00 बजे से।

मधेपुरा: सावन का पहला दिन, लोग अपने-अपने घरों में करेंगे पूजा-अर्चना सुबह सात बजे से।

मधेपुरा: मुख्य पार्षद पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पार्षद बैठक कर बनाएंगे रणनीति दस बजे से।

सुपौल: वैक्सीनेशन जारी, पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में, सुबह नौ बजे से।

सुपौल: कोविड-19 की समीक्षा बैठक, सीएस कार्यालय में, 12 बजे से।

कटिहार: जदयू के जिलास्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष, टाउन हाल में 10 बजे।

कटिहार: डंडखोरा में जदयू प्रदेश अध्यक्ष का संवाद कार्यक्रम, चार बजे।

कटिहार: कृषि विज्ञान केंद्र में मशरूम की खेती को लेकर प्रशिक्षण, तीन बजे।

इंजीनियरिंग कालेज में कोरोना टीकाकरण शुरू

भागलपुर कालेज आफ इंजीनियरिंग (बीसीई) में शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें करीब सौ कर्मियों और शिक्षकों ने टीका लगवाया। प्राचार्या डा. पुष्पलता ने पहला टीका लेकर इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराना है तो टीका लगवाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में जो भी बचे हुए कर्मी, शिक्षक या विद्यार्थी हैं, उन सभी को टीका लगवाया जाएगा। यह जानकारी बीसीई के मीडिया प्रभारी डा. सौरभ सिंह ने दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.