Move to Jagran APP

Teachers of Bihar : Lets Talk परिचर्चा में पहुंचे NCERT के अधिकारी, दी जानकारी... क्‍यों जरुरी है Nishtha Training

TOB Teachers of Bihar के Lets Talk परिचर्चा में सोमवार को एनसीइआरटी के अधिकारी पहुंचे। उन्‍होंने Nishtha प्रशिक्षण की जानकारी दी। यह कार्यक्रम ऑनलाइन संचालित किया गया। इस दौरान टीओबी के फाउंडर शिव कुमार समेत कई सदस्‍य भी ऑनलाइन उपस्थित थे।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Mon, 09 Nov 2020 10:34 PM (IST)Updated: Mon, 09 Nov 2020 10:34 PM (IST)
Teachers of Bihar  : Lets Talk  परिचर्चा में पहुंचे NCERT के अधिकारी, दी जानकारी... क्‍यों जरुरी है Nishtha Training
Teachers of Bihar के Lets Talk परिचर्चा में NCERT के अधिकारी ने Nishtha प्रशिक्षण की जानकारी दी

भागलपुर, जेएनएन। कोरोना काल में निष्‍ठा का अब ऑनलाइन प्रशिक्षण हो रहा है। यह प्रशिक्षण संपूर्ण भारत में चल रहा है। ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान आने वाली समस्‍याओं को देखने में टीचर्स ऑफ बिहार (Teachers of Bihar) ने अपने प्‍लेटफार्म पर एनसीइआरटी के अधिका‍री को बुलाए। उनके निष्‍ठा प्रशिक्षण (Nishtha Training) में आने वाली समस्‍याओं के बारे में प्रश्‍न पूछे। यह प्रशिक्षण क्‍यों जरुरी है, इस बारे में उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण बता बताई। सोशल नेटवर्क के माध्‍यम से इसे पूरे देश में देखा गया। टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार (Shiv Kumar, Founder of Teachers of Bihar) खुद इस कार्यक्रम में मौजूद थे। शिव कुमार प्राथमिक विद्यालय अराप, बिक्रम पटना में शिक्षक हैं। टीचर्स ऑफ बिहार शिक्षकों का एक ग्रुप है। इस ग्रुप में बिहार के सरकारी विद्यालय के शिक्षक जुडे हुए हैं। जो शिक्षा व्‍यवस्‍था के साथ-साथ शिक्षक और छात्र-छात्राओं को योग्‍य बनाने के लिए कार्य करती है। यह ग्रुप गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा संचालन में सहायक है। आज के इस ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन Teachers of Bihar की भागलपुर District Mentor खुशबू कुमारी (Khushboo Kumari) ने किया। खूशबू भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बलुआचक में शिक्षिका हैं। इस दौरान अपराजिता कुमारी Aparajita Kumari) भी मौजूद थी। उन्‍होंने भी संचालन में सहयोग दिया।

loksabha election banner

आज के कार्यक्रम की विशेषता

इस ऑनलाइन कार्यक्रम के दो मुख्य अतिथि पहुंचे थे। प्रो इंदु कुमार (हेड, डिपार्टमेंट ऑफ ICT एंड ट्रेनिंग, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन टेक्नोलॉजी (NCERT),  न्यू दिल्ली) और संजय कुमार (राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, (टीचर एजुकेशन) बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, बिहार)। टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार ने दोनों अतिथियों का स्‍वागत किया।

प्रो इंदु कुमार (Prof. Indu Kumar) ने निष्ठा (Nishtha) प्रशिक्षण क्या है और शिक्षकों को इसे करना क्यों जरूरी है... इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने प्रशिक्षण के दौरान पीडीएफ मिसिंग या वीडियो प्ले के बारे में बताया। उन्‍होंने प्रशिक्षण के  दौरान आने वाली तकनीकी समस्‍याओं की भी जानकारी और इसके निदान की जानकारी सभी को दी। इस दौरान छह हजार ज्‍यादा शिक्षकों ने उनसे प्रश्‍न पूछे। इंटरनेट धीमी गति से चलने और नेटवर्क समस्‍या के कारण भी प्रशिक्षण के दौरान बाधा उत्‍पन्‍न होती है। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र को लेकर समस्या या कोई गलती हो गई हो तो support@diksha.gov.in  पर मेल करें।

संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने कहा कि प्रत्‍येक मॉड्यूल के अंत में एक परीक्षा ली जाएगी, जिसमें 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। तभी संबंधित प्रशिक्षणार्थियों को क्वालीफाई माना जाएगा।  अंत में प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि अगर कोई  प्रशिक्षणार्थी शिक्षक मॉड्यूल के प्रश्नों को हल कर कहीं भी शेयर करते हैं तो उनपर कार्रवाई होगी। मॉड्यूल 1,2,3 की समय सीमा 30 अक्टूबर को ही समाप्‍त हो गई है। इसे आगे नहीं बढ़ाया गया है।

शिव कुमार ने कहा कि शिक्षक को निष्ठा (Nishtha) प्रशिक्षण सहित अन्‍य किसी प्रकार की समस्‍या हो तो वे टीचर्स ऑफ बिहार के फोरम forum.teachersofbihar.org  पर पूछ सकते हैं। जहां कई विशेषज्ञ उपलब्‍ध रहते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.