Move to Jagran APP

Sushant Singh Rajput Death : राउत के बयान पर भड़के स्‍वजन, बोले-सुशांत और उनके पिता के बीच काफी मधुर रिश्ते थे

Sushant Singh Rajput Death 14 जून 2020 को सुशांत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत मिले थे। इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्ट सुशांत के पिता ने पटना में एफआइआर दर्ज कराई।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 11 Aug 2020 08:22 AM (IST)Updated: Tue, 11 Aug 2020 08:22 AM (IST)
Sushant Singh Rajput Death : राउत के बयान पर भड़के स्‍वजन, बोले-सुशांत और उनके पिता के बीच काफी मधुर रिश्ते थे
Sushant Singh Rajput Death : राउत के बयान पर भड़के स्‍वजन, बोले-सुशांत और उनके पिता के बीच काफी मधुर रिश्ते थे

भागलपुर [आनंद कुमार सिंह]। शिवसेना सांसद संजय राउत के 'सामना' में छपे आलेख को सुशांत के स्वजनों ने झूठ का पुलिंदा बताया है। उनके घर, ननिहाल और बहन की ससुराल के लोगों का कहना है कि सुशांत और उनके पिता के बीच काफी मधुर रिश्ते थे। सुशांत किसी नए काम के लिए अपने पिता से सलाह जरूर लेते थे। कुछ ही दिनों पूर्व सुशांत अपनी ननिहाल और गांव आए थे। हर रिश्तेदार से वे दिल खोलकर मिले। बच्चों से लगाव के कारण ही पत्नी उषा सिंह की मौत के बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने दूसरी शादी नहीं की।

loksabha election banner

सुशांत सिंह राजपूत की ननिहाल खगडिय़ा जिले के चौथम प्रखंड स्थित बौरने स्थान में है। उनके बड़े मामा वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने राउत के बयान को हास्यास्पद करार दिया। उन्होंने बताया कि सुशांत का उनके पिता के साथ काफी गहरा संबंध था। महाराष्ट्र सरकार असली गुनहगारों को बचाने का प्रयास कर रही है। मनगढ़ंत आरोप लगाकर लोगों को बरगलाया जा रहा है। सुशांत के ममेरे भाई राजकुमार सिंह उर्फ बबलू ने बताया कि पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे सुशांत से सभी लोग बेहद प्यार करते थे। मुकाम पर पहुंचकर भी सुशांत बिहार की माटी से जुड़े रहे थे। पिछले साल 13 मई को उन्होंने बौरने स्थान आकर अपना मुंडन करवाया था। एक अन्य ममेरे भाई अनुज उर्फ चुन्नू ने बताया कि सुशांत और उनके पिता के बीच काफी अच्छे संबंध थे। संजय राउत गुनहगारों को बचाने के लिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। रिश्ते के ममेरे भाई युवराज सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार सुशांत सिंह राजपूत मामले में लीपापोती करना चाह रही थी। सीबीआइ को केस सौंपे जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार अनाप-शनाप कदम उठा रही है। रिया चक्रवर्ती सुशांत को परिवार से दूर करना चाहती थी। बावजूद, सुशांत चोरी-छिपे अपने पिता व बहनों से जुड़े रहे। पूर्णिया जिले के मलडीहा में सुशांत का पैतृक घर है। यहां उनके चचेरे भाई पन्ना सिंह ने बताया कि संजय राउत अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। ऐसे कदम उठाकर भी सुशांत के हत्यारों को बचाया नहीं जा सकता है। सुशांत के स्वजन मनमोद सिंह, संतोष सिंह व राहुल सिंह ने बताया कि शिवसेना इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस की चुप्पी कई सवालों को जन्म दे रही है।

जमुई जिले के नूमर में सुशांत की बहन की शादी हुई है। उनके बहनोई के गोतिया प्रदीप सिंह, रणवीर सिंह, भरत कुमार व छोटेलाल सिंह ने बताया कि सीबीआइ जांच का विरोध कई सवालों को जन्म दे रहा है। यह बिहार की अस्मिता का सवाल है। हर बिहारी की भावना के साथ सरकार खड़ी है। इतिहास गवाह है कि असत्य व अधर्म को सत्य के आगे झुकना ही पड़ता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.