Move to Jagran APP

अब मुनिया नहीं बनेगी परिवार पर बोझ, जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्च उठाएगी सरकार Bhagalpur News

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत सरकार एक लड़की के जन्म पर 5 हजार रुपये इंटर स्कूल परीक्षाओं के पश्चात 10 हजार रुपये स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रुपये देगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Thu, 18 Jul 2019 12:14 PM (IST)Updated: Fri, 19 Jul 2019 01:34 PM (IST)
अब मुनिया नहीं बनेगी परिवार पर बोझ, जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्च उठाएगी सरकार Bhagalpur News
अब मुनिया नहीं बनेगी परिवार पर बोझ, जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्च उठाएगी सरकार Bhagalpur News

भागलपुर [नवनीत मिश्रा]। बेटियां अब परिवार पर बोझ नहीं बनेंगी। सरकार अब उसके जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्च उठाने के लिए तैयार है। इसके लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना शुरू की गई है। भागलपुर जिले में सात हजार 163 लड़कियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। यह लाभ उन्हीं बच्चों को मिलेगा, जिसका जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ है।

loksabha election banner

यह मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत बिहार सरकार एक लड़की के जन्म पर 5 हजार रुपये, इंटर स्कूल परीक्षाओं (अविवाहित) के पश्चात 10 हजार रुपये, स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रुपये देगी।

सेनेटरी नेपकीन के लिए मिलेगी राशि

कन्या उत्थान योजना के तहत लड़कियों को सेनेटरी नेपकीन के लिए भी सरकार की तरफ से 300 रुपये मिलेगी। इससे पहले केवल 150 रुपये मिलती थी, अब इस राशि को दुगना कर दिया है।

कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य

कन्या मृत्यु दर को कम करना, शिशु भ्रुण हत्या को खत्म करने, शिशु मृत्यु दर में कमी लाना, लड़कियों का जन्म पंजीकरण और पूर्ण टीकाकरण करना, लिंग अनुपात में वृद्धि करना, लड़कियों के जन्म और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देना, बाल विवाह को खत्म करना, लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना, परिवार और समाज के निर्माण में महिलाओं के योगदान में वृद्धि करना, लड़कियों के जीवन स्तर को बढ़ाना, लड़कियों के गौरव को बढ़ाना एवं लड़कियों को समाज में समानता का अधिकार दिलाना भी है।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत जिले में शून्य से एक वर्ष की पांच हजार 797 और एक से दो वर्ष की एक हजार 366 बच्चियों को लाभ मिलेगा। अनुसूचित जाति के 2243 और अनुसूचित जनजाति के 127 बच्चियों को लाभ मिलेगा। योजना से जुड़ी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

कन्या उत्थान योजना के लिए योग्यता

-आवेदक लड़की को बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

-कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए लड़की गरीब घर की होनी चाहिए।

-इस योजना का लाभ उसी लड़की को मिलेगा, जिसके घर का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में न हो।

-अगर लड़की को 10,000 हजार रुपये की छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करनी है, तो उसे 12वीं कक्षा की मार्कशीट जमा करनी होगी।

-अगर लड़की को 25,000 हजार रुपये की छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करनी है तो उसे स्नातक की मार्कशीट जमा करनी होगी।

योजना के लाभ के लिए जरूरी

-आधार कार्ड की फोटो कॉपी

-वोटर आइडी कार्ड की कॉपी

-बैंक पासबुक की फोटो कॉपी

-पासपोर्ट साइज की फोटो

-12वीं कक्षा की मार्कशीट

-स्नातक की मार्कशीट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.