Move to Jagran APP

लखीसराय में 1,87,939 बच्चों को पिलाया जाएगा पॉलियो ड्राप

जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा नवजात को पॉलियो का ड्राप पिलाकर अभियान शुरू किया गया। यह अभियान पांच दिवसीय है। कोरोना काल में लंबे अंतराल के बाद शुरू किया गया है।

By Amrendra kumar TiwariEdited By: Published: Sun, 31 Jan 2021 12:57 PM (IST)Updated: Sun, 31 Jan 2021 12:57 PM (IST)
लखीसराय में 1,87,939 बच्चों को पिलाया जाएगा पॉलियो ड्राप
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक चौराहों पर भी पॉलियो टीम द्वारा नवजात को ड्राप पिलाने का चल रहा काम

जागरण संवाददाता, लखीसराय । कोरोना काल में लंबे अंतराल के बाद रविवार को एक बार फिर से पॉलियो अभियान शुरू किया गया। जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल लखीसराय में सिविलसर्जन डॉ आत्मानंद कुमार ने नवजात को पॉलियो ड्राप पिलाकर पांच दिवसीय पॉलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अलावे जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा नवजात को पॉलियो का ड्राप पिलाकर अभियान शुरू किया गया।

loksabha election banner

सार्वजनिक स्‍थानों पर दिए जा रहे हैं बच्‍चों को ड्राप

अभियान शुरू होते ही जिला अंतर्गत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक चौराहों पर भी पॉलियो टीम द्वारा नवजात को ड्राप पिलाने का कार्य शुरू किया गया। सदर अस्पताल लखीसराय में सीएस के अलावे डीआईओ डॉ अशोक कुमार भारती, एसएमओ डॉ वारा प्रसाद सीएम, डॉ देवेंद्र कुमार चौधरी,एसएमसी नैयरुल आलम ने भी बारी बारी से नवजात को पॉलियो ड्राप पिलाया। कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और अस्पातल प्रबंधक मौजूद नही थे। इस दौरान अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज के स्वजन ने सीएस से मिलावट वाला  दूध और घटिया खाना मरीज को देने की शिकायत की।जिसपर सीएस ने खाना परोसने वाली महिला कर्मी को तलब करते हुए संवेदक से बात कर खाना में सुधार करने का निर्देश दिया। उन्‍होने कहा कि इसमें अगर सुधार नहीं हुआ तो संवेदक पर कार्रवाई होगी। 

जिले में 1,87,939 बच्चों को पिलाया जाएगा पॉलियो कि दवा

डीआईओ डॉ अशोक कुमार भारती ने बताया कि जिले में पांच दिनों तक पॉलियो कार्यक्रम चलेगा। अभियान के तहत 187939 बच्चों को पॉलियो की खुराक दी जाएगी। इसके लिए जिले कुल 528 टीम लगाई गई है। जिसकी निगरानी के लिए 159 सुपरवाइजर लगाया गया है। 72 ट्रांजिट टीम, 422 हाउस तू हाउस टीम लगाया गया है। अभियान में कुल 12817 वायल का उपयोग होगा।

किस प्रखंड में कितने बच्चों को मिलेगा पॉलियो खुराक

बड़हिया प्रखंड- 15,661

बड़हिया शहरी - 7642

हलसी प्रखंड - 210069

लखीसराय प्रखंड- 45870

लखीसराय शहरी - 19558

सूर्यगढ़ा प्रखंड - 51878

पिपरिया प्रखंड - 9825

रामगढ़ चौक - 16436


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.