Move to Jagran APP

योग से विश्व को स्वस्थ रहने का संदेश दे रहा है भारत

बेगूसराय। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में योग शिविर

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 06:44 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 06:44 PM (IST)
योग से विश्व को स्वस्थ रहने का संदेश दे रहा है भारत
योग से विश्व को स्वस्थ रहने का संदेश दे रहा है भारत

बेगूसराय। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में योग शिविर आयोजित किया गया।

loksabha election banner

तेघड़ा में आयोजित योग शिविर को संबोधित करते हुए योग को सेहत के खजाने की गोल्डेन चाबी बताया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री की पहल पर आज हर भारतवासी गौरवान्वित हो रहे हैं कि उनका सदियों पुरानी उपलब्धि को पूरा विश्व न केवल मना रहा है बल्कि उसका अनुशरण कर रहा है। योग के माध्यम से भारत पूरे विश्व को स्वास्थ्य रहने का संदेश दे रहा है उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहीं। एसडीओ डॉ. निशांत, तेघड़ा गौशाला के सचिव शिवकुमार केजरीवाल, निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी, भागीरथी ¨सह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर स्थानीय लोगों के अलावा कई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने योग गुरु के सान्निध्य में योग कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर कृष्णानंद ¨सह, सुबोध कुमार, किशन माखड़िया, ओमप्रकाश सुल्तानिया, सुनील ¨सह आदि मौजूद थे।

बरौनी के नीमा एवं नगर पंचायत तेघड़ा के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। नगर पंचायत तेघड़ा कार्यालय के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी देवानंद, मुख्य पार्षद नसीमा खातून, उप मुख्य पार्षद मुकेश ¨सह, पार्षद राजकुमार ¨सह, सिकंदर ¨सह, रामप्रवेश ¨सह, भूषण ¨सह, अमर साह, शिवशंकर पासवान, अब्दुस्समद, संतोष ¨सह, बरखू ¨सह, कर्मी अमित कुमार, गणेश कुमार, रौशन कुमार, परवीन कुमार, दिलीप कुमार, गणेश कुमार, सागर कुमार, शमशुल हक, अब्दुस्सत्तार, जीविका के सीएमएम रामकुमार सहित जीविका से जुड़ी दर्जनों महिलाएं शामिल हुई। वहीं नीमा (नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन) के बेगूसराय इकाई के द्वारा बरौनी डेयरी रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल बरौनी के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में भाग लेने आये लोगों को शिक्षक अशोक मुरारका ने योग कराया। इसके बाद नीमा के बेगूसराय जिला सचिव डॉ. मजहर आलम ने कहा कि नीमा के बेगूसराय शाखा के द्वारा महीने के प्रत्येक रविवार को बेगूसराय के हर क्षेत्रों में घूम घूम कर निश्शुल्क योग शिविर सुबह में लगाया जाएगा। शिविर में बरौनी डेयरी के उत्पाद मैनेजर अर¨वद कुमार, फुलवरिया थानाध्यक्ष विवेक भारती, डीएवी बरौनी के ¨प्रसिपल मनोज कुमार, डॉ. पीसी पाठक, डॉ. अनिल, डॉ. एससी आर्य, डॉ. विजय कंठ, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. आरएन शर्मा, डॉ. अनुरुप कुमार, डॉ. कुमार शंभू, डॉ. अनिल, डॉ. एनके जायसवाल, डॉ. प्रेमलता, डॉ. संगीता राजन आदि मौजूद थे।

योग दिवस पर छौड़ाही प्रखंड के हरिहर महतो उच्च विद्यालय चौफेर अमारी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें योग प्रशिक्षक डॉक्टर अभिषेक सौरभ एवं रुक्मणी कुमारी ने कहा, योग जीवन जीने की कला है। आज के प्रदूषित वातावरण में योग एक ऐसी औषधि है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। योग कर सेहत को चुस्त-दुरुस्त रख सकते हैं। यह हमें सकारात्मक ऊर्जा भी देता है। मौके पर प्रधानाचार्य मो. असलम, खुर्शीद आलम, सुभाष कुमार, गणेश यादव, विनोद कुमार यादव, अशोक साह, मोहम्मद जमशेद, हितकारी फाउंडेशन के मो. अमानुल्लाह, सुरेश कुमार दास, दीपक, अनिल, अरुण शर्मा ने रोजाना योग करने का संकल्प लिया।

गढ़पुरा में गायत्री मिशन की ओर से महंत सुखराम दास उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सुबह 6:30 बजे योग शिविर आयोजित किया गया। शिविर में गायत्री शक्तिपीठ के संचालक सुशील कुमार ¨सघानिया के द्वारा योग कराया गया। जिसमें कपाल भांती, प्राणायाम, मयूरासन, तितली आसन, सूर्य नमस्कार आदी योग एवं ध्यान के साथ शांति पाठ कराया गया। इसके अलावा आरएन ¨सह प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय की छात्राओं ने भी विद्यालय के प्रांगण में योग क्रिया में भाग लिया। मौके पर गायत्री परिजनों में रामदेव शर्मा, रमेश महतो, रंजन ¨सह, चंडी यादव, राजेंद्र महतो, गो¨वदलाल, राम सागर ¨सह, उच्च विद्यालय गढ़पुरा के प्रधानाध्यापक देवेंद्र पासवान आदि मौजूद थे।

17 बिहार बीएनएनसीसी के तत्वावधान में ओल्ड ट्रांजिट कैंप निपनियां में चलाए जा रहे कैंप में चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगगुरु नवल किशोर राय एवं भोपेंदर ¨सह ने कैडेट्स को योग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कैंप कर रहे लगभग पांच सौ कैडेट्स को प्रतिदिन योग करने और बीमारी से मुक्त होने के लिए प्रेरित किया। कैंप कमांडेंट कर्नल दिनेश तंवर ने लोगों को योग करने की सलाह दी। सूबेदार मेजर हरलाल ¨सह सेना मेडल, सूबेदार भूपेंद्र ¨सह, सूबेदार अवतार ¨सह, सूबेदार वासुदेव, बीएचएम सुदर्शन ¨सह, सीएचएम विनोद कुमार, सीएचएम अनिल कुमार, हवलदार संजीव कुमार, नायक राजेश कुमार, एएनओ सुमन कुमार झा, लेफ्टिनेंट धीरज कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।

साहेबपुर कमाल मध्य विद्यालय पंचवीर के प्रांगण में गुरुवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा पश्चिमी मंडल के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने योग गुरु शशि जलान की अगुआई में सामूहिक योग कर आमलोगों को अपने जीवन में योग को प्रथम स्थान पर रखने का मंत्र दिया।

इस अवसर पर भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष जनार्दन पटेल ने कहा कि भारत पूर्व से ही गुरु की भूमिका निभाकर विश्व को संदेश देने का काम किया है। मौके पर भाजयुमो अध्यक्ष रोहित कुमार, प्रधानाध्यापक मनीष कुमार, जनार्दन पटेल, रोहित कुमार, सुनील जायसवाल, दिनेश कुमार, महबूब आलम, मनोज गुप्ता, सत्येंद्र ¨सह, ज्योतिप्रताप ¨सह, पुरुषोत्तम, बाबुल, रतन शर्मा, सुबोध साह, सुबोध शर्मा, हरिशरणम, प्रकाश ठाकुर आदि मौजूद थे।

गढ़हारा में चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ईशा फाउंडेशन के प्रशिक्षकों ने 11 वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवानों को योग कराया। सत्र में कमां¨डग ऑफिसर अनिरुद्ध चौधरी, इंस्पेक्टर संत कुमार यादव सहित 125 अधिक जवानों ने भाग लिया। उप-योग मॉड्यूल संपूर्ण सेहत, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक खुशहाली के लिए तैयार किया गया है। ईशा फाउंडेशन के स्वयंसेवक नवनीत रंजन ने कहा कि पहली बार ईशा फाउंडेशन द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर फाउंडेशन की स्वयंसेविका एवं हठ योग शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी भी मौजूद थीं।

भगवानपुर प्रखंड के मोख्तियारयारपुर, बनवारीपुर, दामोदरपुर विभिन्न स्कूलों में योग शिविर आयोजित कर योग की जानकारी दी गई। मौके पर एचएम अशोक कुमार ¨सह, रइशउद्दीन, अवधेश कुमार, मनोज कुमार, शिक्षक गोपाल कुमार, गणेश राम, मधु कुमारी, अजनीश कुमार, सिकंदर चौधरी, प्रशिक्षक अशोक ¨सह, रीना कुमारी, अजय पासवान, सुरुचि कुमारी आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.