बेगूसराय। शनिवार को स्थानीय आरकेसी प्लस-टू विद्यालय फुलवड़िया, बरौनी में ईवीएम संग्रह पदाधिकारी (पीसीसीपी), संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों एवं मतदान कर्मियों को डीएम एवं एसपी ने संबोधित किया।
डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि सभी मतदाताओं का बायोमीट्रिक सत्यापन कराना सौ प्रतिशत जरूरी है, चूंकि इससे बोगस वोटिग काफी नियंत्रित होती है। शुक्रवार की शाम तक सभी ईवीएम संग्रह पदाधिकारी एवं संबद्ध पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच जाना है। इसकी सूचना सेक्टर मजिस्ट्रेट को इंस्टाल किए गए एप के माध्यम से देना है। रविवार को पांच बजे सभी मतदानकर्मियों को ईवीएम सहित मेटेरियल दे देना है। उन्होंने कहा कि सभी बायोमीट्रिक कर्मी सुबह छह बजे तक मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं या नहीं, सुबह छह बजे माक पोल करने एवं माक पोल के दौरान ईवीएम में आई खराबी की सूचना एप एवं वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक होगी। यदि संध्या पांच बजे के पहले कोई मतदाता लाइन में पहले से खड़े होंगे तो उन्हें वोट डालने के लिए दिया जाएगा।
एसपी अवकाश कुमार ने अंतिम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने को कहा। कहा, आपलोगों की तत्परता से सभी चरणों का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है। अंतिम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में पूरी ताकत लगाएं। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार, एएसडीएम अविनाश कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश, बीडीओ तेघड़ा संदीप कुमार पांडेय, सीओ तेघड़ा परमजीत सिरमौर, फुलवड़िया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार, तेघड़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार आदि मौजूद थे।
a